एजुकेशन

IND vs IRE बारिश के चलते तीसरा टी-20 रद्द

1 Views
IND vs IRE
IND vs IRE

-- IND vs IRE टास तक नही हो पाया, काफी देर इन्तजार के पश्चात लिया गया फैश्ला

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
IND vs IRE तीसरा T20 मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है l इस मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं डाली गई है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि मैच शुरू हो सकता है जिसके कारण टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया था परंतु काफी देर तक बरसात नहीं रुकने के पश्चात मैच रेफरी और अंपायर ने मिलकर इस मामले में फैसला किया है कि मैच को रद्द कर दिया जाए। तीसरा T20 मैच रद्द होने के चलते आयरलैंड इस सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई है इससे पहले हुए दो मैच भारत की झोली में चले गए थे और भारत इस सीरीज पर 02 से कब्जा करते हुए सीरीज को जीत चुका है। 

आखिरी फैसला के लिए 11:15 बजे तक की डेडलाइन

बुधवार शाम को शुरू हुई बरसात के चलते अंपायर से द्वारा मैच के आखिरी फैसला के लिए 11:15 बजे तक की डेडलाइन तय की गई थी l परंतु 10:30 बजे तक लगातार बारिश होने के चलते अंपायर ने यह फैसला किया कि जिस रफ्तार से बारिश हो रही है l यह अगले कुछ समय में रुकने का नाम भी नहीं लगी बल्कि इसके चलते ग्राउंड में भरा हुआ पानी भी नहीं निकाला जा सकता है l जिसके चलते इस मैच को रद्द करने का फैसला अंपायर्स द्वारा करते हुए ऐलान कर दिया गया l

यह खबर भी पढ़े :

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share