पंजाब

केंद्र का साफ इंकार, पंजाब को नही मिलेगा इलाज के लिए पैसा

1 Views
दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़। केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फिर से पंजाब Punjab को झटका दे दिया गया है केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को साफ आदेश दे दिए हैं कि नेशनल सेहत मिशन के तहत पंजाब को आज के पश्चात आम आदमी क्लीनिक के लिए पैसा नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार नेशनल हेल्थ मिशन के तहत जो फंड पंजाब सरकार को दे रही थी वह प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लिए था जबकि उस पैसे को पंजाब सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक पर लगाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर केंद्र सरकार खफा हो गई है।  

कितना पैसा रोका केंद्र सरकार ने

केंद्र सरकार ने पंजाब को दिए जाने वाले 540 करोड पर को रोक दिया है। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को पत्र लिखते हुए साफ लिखा है कि यह फंड सेहत भलाई केंद्रों के लिए था जबकि आम आदमी क्लीनिक में तब्दील कर दिया गया है इस कारण केंद्र सरकार अगली क़िस्त के रुप में 546 करोड़ पर पंजाब सरकार को जारी नहीं कर सकती है।

पंजाब में 3 हजार है सेहत भलाई केंद्र

पंजाब में अभी तीन हजार के करीब सेहत भलाई केंद्र चल रहे हैं जिसमें से 400 प्राइमरी हेल्थ केंद्रों को पंजाब सरकार ने आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में तब्दील करते हुए उनका रंग रुप ही बदल दिया है इसी मामले को लेकर केंद्र सरकार पंजाब से खफा हुई है।
Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share