अगर आप भी है ब्लड प्रेशर के मरीज तो इस सब्जी का करें इस्तेमाल
admin
Updated At 25 Jan 2024 at 05:05 AM
Blood Pressure Kaise Control Kare: सब्जियों से ही कंट्रोल करें ब्लड प्रेशर को
हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure Kaise Control Kare) यानी उच्च रक्तचाप जिसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है, यह कहने को बीमारी आम है अगर इसका इलाज सही समय पर न किया जाये तो ये बीमारी बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है। इस बीमारी ने जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। अगर इस बीमारी पर ध्यान न दे तो दिल के रोग, दिमाग के स्ट्रोक और किडनी की समस्याओं जैसे गंभीर हेल्थ इशू को जन्म दे सकता है। Blood Pressure Kaise Control Kare
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानी उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी हमारे खानपान से और जीवनशेली से अधिक परभावित होती है। अगर आप इस तरह की बीमारी से बचना चाहते है तो अपनी जीवनशेली को सुधारने और अपने खानपान पर विशेष ध्यान दे। आप को इस लेख के माध्यम से हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानी उच्च रक्तचाप की बीमारी से कैसे बच सकते है और अगर इस तरह की बीमारी है तो आप घर पर इसका इलाज कर सकते है वो रसोई में पढ़ी हुए सामान से।
कई व्यक्ति जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपचार के माध्यम से अपने घर पर आराम से अपने रक्तचाप को प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर सकते हैं। इस व्यापक मार्गदर्शिका में, हम केवल दवा पर निर्भर हुए बिना, आपके रक्तचाप को स्वाभाविक रूप से प्रबंधित करने और कम करने में मदद करने के लिए विभिन्न रणनीतियों और तकनीकों का पता लगाएंगे।
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानी उच्च रक्तचाप
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानी उच्च रक्तचाप की समस्या हमारे खानपान और रहन सेहन से शुरू होती है अगर हमारा खानपान सही तो इस तरह की बिमारिओ से दूर रहा जा सकता है पर आज भाग दोड़ भरी जिन्दगी में आपने शरीर का ध्यान रखना बहुत ही मुश्किल है। लगातार बाहर का खाना हमारी सेहत को बिगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। अगर हम सही खाना और सही समय पर खाते है तो इस का फायदा शरीर को होना वाजिब है। अगर आप को हाई ब्लड प्रेशर जैसी प्रॉब्लम हो गई है तो इसका इलाज घर पर ही किया जा सकता है। वो भी घर की रसोई से। Blood Pressure ko kaise control kare
घरेलू रक्तचाप की निगरानी
घर पर हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) यानी उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है नियमित रूप से इसकी निगरानी करना। control Blood Pressure at home
यह खबर भी पढ़े :
- Liver Problem Symptoms: लीवर कमजोर के लक्षण, सही समय पर करें इलाज
- ग्रीन टी पीने से अनेको फायदे, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
- Coconut Water Health Benefits: एक ऐसा पानी जो सेंकडो बीमारियों पर भारी
- Raisins Benefits : किशमिश ऐसा खजाना, जो करेगा आपको अनेकों फायदे
घरेलू उपाय (Blood Pressure Home Remedies)
पालक (Control Blood Pressure use Spinach): पालक में पोटेशियम भरपूर भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसका सेवन करने से शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करने और खून की नसों की दीवारों को आराम देने में मदद करता है। पालक के सेवन करने से हमारे शरीर में नए खून बनाने में भी मदद करता है क्युकी इसमें बहर्पुर मात्रा में आयरन पाया जाता है। इसका उपयोग हम इसको सब्जी में, सूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
गोभी (Control Blood Pressure with Cauliflower): गोभी में एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिस से हमारे दिल की बिमारिओ से बचाता है और ब्लड प्रेशर को भी कण्ट्रोल करने ने सहाही होता है। इस को सब्जी और सूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे हमारे शरीर को बहुत फायदा मिलता है और कई बिमारिओ से भी लड़ने में मदद करता है। Blood Pressure Kaise Control Kare
चुकंदर (Control Blood Pressure with Beetroot): चुकंदर में नाइट्रेट बहुत ही अधिक होता है जिस से बड़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहाही होता है इसका सेवन करने से हमारे शरीर में खून की कमी को भी पूरा करता है। इसका सेवन सलाद और जूस में किया जा सकता है। इसके सेवन से हमारे पेट की कई बिमारिओ से भी बचाता है।
टमाटर (Control Blood Pressure with Tomato): टमाटर में लाइकोपीन भरपूर होने के कारण यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट भी है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। इसका रोजाना सेवन करने से दिल की बिमारिओ से बचने में सहाही होता है और शरीर में खून की कमी को भी पूरा करने में मदद करता है। इसका सेवन सलाद, जूस और सब्जिओ में यूज़ किया जा सकता है। Blood Pressure
गाजर (Control Blood Pressure with Carrot):
गाजर एक ऐसा फल है जिसमे सेंकडो गुण है इसमें पोटेशियम और फाइबर से भरपूर होता है। वैसे तो ये पुरे साल उपलब्द होता है लेकिन इसकी फसल अक्तूबर से शुरू होकर फरवरी तक होती है। इसके सेवन से दिल की बीमारी से बचाने में मदद करता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और खून की कमी को भी पूरा करता है।
शकरकंदी (Control Blood Pressure with Sweet Potato): शकरकंद में भरपूर मात्रा में पोटेशियम और फाइबर पाया जाता है इसके सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है और खून की कमी को भी पूरा किया जा सकता है।
ब्रोकोली (Control Blood Pressure with Broccoli): ब्रोकोली में फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में होते हैं जो दिल के रोग से लड़ता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
लहसुन (Control Blood Pressure with Garlic): लहसुन में एलिसिन नामक पदार्थ होता है जिस से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसको कई रूप में प्रयोग किया जाता है। अगर आप इसको कच्चा खाते है तो शरीर की नसों में जमी चर्बी और गंदगी को निकलता है जिस से हमारे दिल को मजबूती मिलती है। अगर इसको रोजाना 2 फली को काट कर गुनगुने पानी से लेते है तो ये खून को पतला करने के साथ साथ मोटोपे को भी कंट्रोल करता है।
खीरा (Control Blood Pressure with Cucumber):
खीरे में हाइड्रेटिंग होते हैं और इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है, जो उन्हें हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और शरीर में जमी चर्बी को भी कम करने में मदद करता है।
फली (Control Blood Pressure with Green Beans): हरी फलियाँ में पोटेशियम की मात्रा बहुत अधिक होती है जो शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करने और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।
प्याज (Control Blood Pressure with Onion): प्याज में क्वेरसेटिन नामक पदार्थ पाया जाता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट जो ब्लड प्रेशर को कम करने और दिल और शरीर की हेल्थ को सुधारने में मदद कर सकता है। अगर आप प्याज का सेवन करते है तो इसका इस्तेमाल कच्चे में करें तो इसका बहुत अधिक फायदा होगा। इसका सेवन सलाद में कर सकते है।
बैंगन: बैंगन में कैलोरी और सोडियम कम होने के साथ साथ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इसका सेवन ध्यान से करे क्यूंकि इसमें बहुत मोटे बीज होते है जिस से आप को पथरी की प्रॉब्लम हो सकते है हो सके तो इसका सेवन करने से पहले इसके सभी बीज निकाल दीजिये।
फूलगोभी:
फूलगोभी में सोडियम और कैलोरी कम होती है और यह विटामिन और फाइबर में भरपूर होता है जिस से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है और ये दिल के लिए भी बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। अगर आप इसको सलाद में सेवन करते है तो इस से शरीर में नए खून बनाने में भी मदद करता है।
लोकी: लोकी में पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट भारपुर मात्रा में होता है इसका सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। अगर आप इसका सेवन जूस में करते है तो ये शरीर में गंदगी को पेशाब के जरिये हमारे शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है और नय खून बनाने में मदद करता है।
शलजम: शलजम में पोटेशियम, फाइबर और विटामिनस से भरपूर होता है, जिस से शरीर को बहुत अधिक फायदे मिलते है। इसके सेवन करने से ब्लड प्रेशर को तो कंट्रोल करता ही है और दिल की कई तरह की बिमारिओ से भी लड़ने में सहाही होती है। इसका सेवन सलाद और सब्जी में किया जा सकता है।
मशरूम:
मशरूम में सोडियम और कैलोरी कम होती है इसका सेवन करने से हमारे शरीर को बहुत अधिक फायदे होते है। इसका सेवन सभी और भट्टी में भुन कर भी खाया जाता है। इसमें विभिन्न विटामिन और खनिज प्रदान करता है जो पुरे शरीर को स्वस्त रखने में मदद करता है और बढ़ते ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है। Blood Pressure Kaise Control Kare
मूली: मूली में कम कैलोरी, कम सोडियम वाली सब्जी है जिसके सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और इसके साथ हमारे शरीर को तंदरुस्ती भी प्रदान करने में सहाही होता है।
धनिया: धनिया में सीलेंट्रो में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और यह ब्लड प्रेशर को कम करने और दिल को सही व् तंदरुस्त रखने में भी बहुत अधिक मदद कर सकता है। इसके पानी के सेवन करने से शरीर में जमी चर्बी को भी कम करने में मदद करता है।
मटर: हरे मटर में विटामिन और फाइबर का अच्छा स्रोत है, जो दिल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में पूरा योगदान देता है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी को भी पूरा करता है। इस का सेवन सब्जी में किया जाता है।
आप को इस लेख में ब्लड प्रेशर को कैसे कंट्रोल करने के नुस्खे बताने की कोशिश की गई है। अगर आप ने इन नुस्खो को अमल में लेकर आ रहे है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरुरु करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता और न ही कोई जिमेवारी लेगा है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment