पंजाब

Shaheed: लद्दाख में हुए 9 जवान शहीद, शहीदो में पंजाब के 2 जवान

1 Views
2000 Note Date Extend
2000 Note Date Extend

Shaheed: पंजाब CM भगवंत सिंह Mann ने किया ट्वीट

दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
बीती रात लद्दाख में भारतीय सेना की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण 9  सेना के जवान शहीद (Shaheed) हो गये। इस हादसे में पंजाब के 2 जवान शहीद हुए हैं जिसमे तरणदीप सिंह (23) वासी गांव कमाली तहसील बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था और एक फरीदकोट जिले का जवान रमेश लाल इस हादसे में शहीद हुआ है। तरणदीप सिंह परिवार का इकलौता बेटा था। तरणदीप सिंह व् रमेश लाल की मौत की खबर सुनते ही पुरे इलाके में शोक पसरा हुआ है। तरणदीप सिंह दिसम्बर 2018 में भरती हुआ था। तरणदीप सिंह दिसम्बर में परिवार से मिलने छुट्टियों पर आना था इस से पहले ही शहीद हो गया।

यह खबर भी पढ़े :

इसे लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत सिंह मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'लद्दाख में बीती रात हुए भयानक हादसे में हमारे देश की सेना के 9 बहादुर जवान शहीद होने की दुखद खबर मिली। पंजाब के 2 जवान इस हादसे में शहीद हुए हैं। जवानों के परिवारों से मेरी हार्दिक संवेदना। हम वादे के मुताबिक शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। सभी शहीदों को दिल से सलाम।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share