Kia Sonet Facelift की इस तारीख से होगी बुकिंग शुरू, पढ़े पूरी जानकारी
किआ की तरफ से सामने की तरफ से जबरदस्त डिजाईन के साथ धांसू फीचर दिया गया है। इस जबरदस्त किआ सोनेट की बुकिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।
इस किआ सोनेट फेसलिफ्ट में खास तौर पर Level 1 ADAS Technology की साथ ऑपरेट किया गया है जो की Hyundai Venue जैसी कार में भी उपलब्ध है।
जबरदस्त कार सोनेट फेसलिफ्ट की Booking 20 दिसंबर 2023 से Indian Market में शुरू होने वाली है।
इस जबरदस्त नई सोनेट फेसलिफ्ट में आप को सामने की तरफ नया Design देखने को मिलेगा
नए किआ सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल की, इसकी कीमत Indian Market में तक़रीबन 8 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इस जबरदस्त कार में सेफ्टी फीचर की क्यूंकि किआ कंपनी की तरफ से सेफ्टी फीचर पर हमेश सबसे अधिक ध्यान दिया है
इस जबरदस्त कार की आपको Engine के Option के साथ ऑपरेट किया जाता है,
ADAS Technology में आगे और पीछे की तरफ से बचाव, लाइन से बहार जाने की चेतावनी अलार्म, Blind Spot Monitoring दिया गया है।