— सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 26.40 करोड़ रुपए जारी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 5 मार्चl
पंजाब के सरकारी स्कूलों पर अब पंजाब सरकार बाज जैसी नज़र रखेगी l भले ही सरकार चंडीगढ़ में बैठी हो परन्तु पंजाब के इन सभी स्कूलों में क्या चल रहा है l यह जानकारी पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग के मुख्यलय को चंडीगढ़ में बैठे बैठे ही मिल जाएगीl सरकार की तरफ से पंजाब के सरकारी स्कूलों में जल्द ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का फैसला किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब के 15584 सरकारी स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए 26.40 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि भगवंत मान सरकार के इस फैसले से राज्य के 80 प्रतिशत स्कूलों में सी. सी. टी. वी. कैमरे लग जाएँगे।
यह भी पढ़े : चंडीगढ़ जाना चाहते हैं अध्यापक तो हो जाएं तैयार
उन्होंने कहा कि स्कूल में सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाने से जहां विद्यार्थियों की सुरक्षा यकीनी बन जायेगी वहीं स्कूलों में होने वाली चोरियों पर भी रोक लगेगी।
बैंस ने बताया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मुहैया करवाने के लिए स्कूल ऑफ ऐमीनैंस की शुरुआत करने के इलावा प्रिंसिपलों को सिंगापुर में ट्रेनिंग हासिल करने के लिए भी भेजा गया है।