— पिछले सप्ताह 16 खदानों से सस्ती रेत शुरू की गई थी, मार्च तक 50 खदानें हो जाएगी उपलब्ध
— भगवंत मान की सरकार पंजाब में जनता को सस्ती रेत देने में सफल
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 16 फरवरी।
पंजाब में आम जनता को सस्ती रेत (Sand) देने की मुहिम में भगवंत मान द्वारा आज नई 17 खदानो की शुरुआत की जा रही है। जिससे पंजाब के लोगों के पास अब तक 33 ऐसी खदानें होंगी, जो सिर्फ आम जनता के लिए ही होंगी जहाँ से आम जनता ट्रैक्टर ट्राली Tractor Troly के माध्यम से रेत भरवा सकेगी।
इसके साथ ही पंजाब में रेत माफिया की मनोपली भी टूटती नजर आ रही है, क्योंकि कुछ दिनों पहले तक मनमाने रेट पर रेत बेच रहे रेत माफिया ने भी अपने दामों में भारी कटौती करनी शुरू कर दी है, क्योंकि सरकार की तरफ से दी जा रही सस्ती रेत के चलते रेत माफिया से रेत कोई भी खरीदने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को पंजाब के लोगों को जालंधर में खदानों की नई जगह सौंपेंगे। जिससे जालंधर, अमृतसर और गुरदासपुर में तैयार होने वाले रेट सेंटरों पर रेत की आपूर्ति की जाएगी। इन रेत केंद्रों तक परिवहन का खर्च जनता को वहन करना होगा, लेकिन मऊ साहिब खदान से सीधे ट्रैक्टर ट्राली से रेत खरीदने वालों को 5:50 पैसे ही देने होंगे l इससे लुधियाना के लोगों को भी लाभ होगा, क्योंकि लुधियाना, मऊ साहिब खदान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जानकारी के अनुसार पंजाब में भगवंत मान की सरकार द्वारा रेत माफिया की मनोपली को तोड़ने और आम जनता के लिए रेत को सस्ता करने के अभियान में ‘जनता की खदान और खुदरा केंद्र’ शुरू किए गए थे। जिसके माध्यम से आम जनता को यह छूट दी गई थी कि वह रेत खदानें में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत भर सकते हैं l लेकिन इन खदानों पर किसी भी आम जनता या व्यापारियों को टिप्पर से रेत भरने की अनुमति नहीं दी गई थी l
5 लाख टन रेत जनता को सौंपी जाएगी
आज से पंजाब के तीन जिलों जालंधर, अमृतसर और गुरदासपुर के लोगों को 5 लाख टन रेत सौंपी जाएगी l इस 5 लाख टन रेत पर सिर्फ जनता का अधिकार दिया गया है, जिससे कोई भी व्यापारी इस रेत को नहीं भर पाएगा। इन तीनों जिलों की आम जनता को महज 5 रुपये 50 पैसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से अपने घर या व्यवसाय के लिए भवन निर्माण के लिए रेत मिल सकेगी। ये 5 लाख टन इन तीन जिलों में कई महीनों तक रेत की कमी नहीं होने देंगे। जिससे इन तीनों जिलों में भी कल से रेत के दाम काफी कम हो जाएंगे।
टिप्पर मालिकों की धमकी से डरने वाली नहीं है सरकार
खनन विभाग के सचिव गुरकीरत सिंह कृपाल ने कहा कि भगवंत मान की सरकार ने आम जनता के लिए ये रेत खदानें शुरू की हैं तो टिप्पर मालिकों को परेशानी क्यों हो रही है l व्यावसायिक रेत खदानें अभी भी चालू हैं, इसलिए वे उन स्थानों से रेत भरकर व्यावसायिक कार्य में उपयोग कर सकते हैं l लेकिन उन्हें आम जनता खदान के पास भी जाने की अनुमति नहीं होगी l उन्होंने कहा कि पंजाब में कहीं-कहीं टिप्पर मालिक हंगामा कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी धमकी से डरने वाली नहीं है, बल्कि जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि सरकार का पहला काम आम लोगों को सस्ती रेत देना है न कि भारी भरकम रेट पर रेत बेचने वालों के व्यवसाय की रक्षा करना है l