— रात को सो रहे थे बच्चे, अचानक से लगी आग, बचा नही पाए लोग
— बच्चो की उम्र 7 से 17 साल के बीच
चंडीगढ़।
Contents
आग की चपेट में आने से 4 छोटे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। आग झोपड़ी में लगने से यह बच्चे आग में उस समय जिंदा ही जल गए, जब यह चारों बच्चे एक ही झोपड़ी में सो रहे थे।
यह हादसा हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के अम्ब उपमंडल में हुया है। झोपड़ी में आग लगने के कारणों का तो अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है परंतु मौके पर आग से इन बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की गई। झोपड़ी में लगी आग इतनी भयानक थी कि कोई उसके आसपास भी नहीं जा पाया और बच्चों को बचाने की हर कोशिश नाकाम रही। इस भयानक आग का शिकार हुए चारों बच्चे बिहार से संबंधित थे जिसमें चारों बच्चों की उम्र 7 से 17 साल के बीच बताई जा रही है।