पंजाब

विभाग के द्वारा तकरीबन 60 लाख पौधे लगाए जाएंगे: कटारूचक

By
1 Views

चंडीगढ़, 4 जून:

राज्य में पौधारोपण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री Lal Chand Kataruchak ने सेक्टर-68 स्थित फॉरेस्ट कॉम्प्लेक्स में एक समीक्षा बैठक के दौरान पौधों की सही देखभाल और रखरखाव पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर मंत्री को योजना जानकारी दी गई कि विभिन्न योजनाओं के तहत विभाग के द्वारा तकरीबन 60 लाख Tree Plantation। राज्य में पौधारोपण से जुड़ा यह अभियान इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू होगा।

इसके अतिरिक्त इस वर्ष 382 नानक बग़ीचियाँ और 52 पवित्र वन स्थापित किए जाएंगे। साथ ही 331 हेक्टेयर संस्थागत क्षेत्रों में भी पौधे लगाए जाएंगे।

ट्यूबवेलों के आसपास पौधे लगाने के संबंध में मंत्री को जानकारी दी गई कि राज्य में मौजूद 13.66 लाख ट्यूबवेलों में से लगभग 94% पर पौधे लगाए जा चुके हैं।

मंत्री ने विभाग द्वारा चंडीगढ़-फगवाड़ा मार्ग पर किए गए उत्कृष्ट पौधारोपण कार्य की सराहना की और अधिकारियों को लुधियाना-चंडीगढ़ मार्ग पर भी इसी प्रकार ध्यान केंद्रित करने को कहा। साथ ही यह निर्देश भी दिए कि जहाँ-जहाँ पौधे लगाए गए हैं, वहाँ यदि कोई पौधा मुरझा कर नष्ट हो चुका हो, तो उसे हटाकर वहाँ नया पौधा लगाया जाए।

मंत्री ने इस मौके पर मौजूद अधिकारीयों को सभी विभागीय परियोजनाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये और पौधे लगाने के अभियान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त वन एवं वन्य जीव संरक्षण विभाग के सचिव प्रियांक भारती, प्रमुख मुख्य वनपाल (फॉरेस्ट फोर्स प्रमुख) धर्मिंदर शर्मा, एपीसीसीएफ सह सीईओ पनकैंपा सौरव गुप्ता, एपीसीसीएफ (प्रशासन) बसंता राज कुमार, सीसीएफ (हिल्स) निधि श्रीवास्तव, सीसीएफ (वन्यजीव) सागर सेतिया, सीएफ शिवालिक सर्कल श्री कन्नन, डीएफओ मोहाली कंवरदीप सिंह तथा अन्य डीएफओ उपस्थित थे।

About

Author at The State Headlines.

View all posts

Share