2 कातिलों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 12 टीमें रवाना
राणा बालाचौरिया के कत्ल के मामले में मोहाली पुलिस की तरफ से दो कातिलों की पहचान कर ली गई है। यह दोनों ही कातिल अपनी अमृतसर से संबंधित है और इसमें एक कातिल का नाम आदित्य कपूर उर्फ मक्खन है जबकि दूसरे का नाम करण पाठक बताया जा रहा है। इन दोनों का ही पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड भी सामने आया है। आदित्य कपूर के खिलाफ 13 से ज्यादा फिर दर्ज है जबकि करण कपूर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 12 अलग-अलग टीमें रवाना हो चुकी है। इन टीमों में दो टीम में अमृतसर और दो टीम में दिल्ली की तरफ रवाना होने के साथ-साथ बाकी टीम में सीसीटीवी को खंगालते हुए अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं ताकि इन दोनों शूटर को गिरफ्तार जल्द से जल्द कर लिया जाए।
मोहाली के एसएसपी द्वारा इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी गई कि इन दोनों गैंगस्टर की पहचान होने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति की भी पहचान की गई है जिसने मोहाली में इन दोनों गैंगस्टर को कत्ल करने के साजो सामान में मदद की है। एसएसपी द्वारा बताया गया कि इस मामले में तीसरा व्यक्ति कौन है या फिर और भी ज्यादा व्यक्ति जुड़े हुए हैं इस संबंध में अभी वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि इस तरह की जानकारी देने से वह भाग सकते हैं। पूरे मामले को लेकर ग्राउंड स्तर पर काम किया जा रहा है।।
सिद्धू मूसे वाला के कत्ल से नहीं कोई संबंध
एसएसपी मोहाली ने बताया कि इस कत्ल को अंजाम देने वाले लोगों का सिद्धू मूसे वाला के कत्ल के मामले से कोई भी संबंध नहीं है। यह अफवाह फैलाई जा रही है या फिर झूठ बोला जा रहा है कि राणा बलचौरिया का संबंध सिद्धू मूसे वाला के कत्ल से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सिर्फ कत्ल के मामले को अलग दिशा में भेजने के लिए इस तरह की सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही है।
कबड्डी पर कंट्रोल को लेकर हुआ कत्ल
एसएसपी मोहाली ने बताया कि पंजाब में कबड्डी पर कंट्रोल को लेकर यह कत्ल हुआ है। कबड्डी कप ऑर्गेनाइज्ड करने या उस पर कंट्रोल करने को लेकर ही यह विवाद नजर आ रहा है। पंजाब में कुछ गैंगस्टर कबड्डी पर अपना कंट्रोल चाहते हैं इसी मामले को लेकर यह कत्ल होने की साजिश लग रही है।
राणा बालाचौरिया के जग्गू भगवान पुरिया के साथ है संबंध
मोहाली पुलिस का दावा किया जा रहा है कि राणा बालाचौरिया के जग्गू भगवान पुरिया के साथ संबंध हो सकते हैं। शुरुआती जांच के दौरान यह जानकारी मिल रही है परंतु अभी पूर्ण रूप से दावा कुछ भी नहीं किया जा सकता है। मोहाली पुलिस का यह भी दावा है कि उनके द्वारा यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और इस कत्ल को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
