एजुकेशन

<strong>खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल में गुरदासपुर का दबदबा </strong>

1 Views

-- जूडो खिलाड़ी महेश इंदर सैनी ने गोल्ड और दो भाइयों चिराग शर्मा व सागर शर्मा ने जीता कांशी मैडल

दी स्टेट हैडलाइंस

चंडीगढ़

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 भोपाल में पंजाब के गुरदासपुर का दबदबा चलता दिखाई दे रहा है l गुरदासपुर के जूडो खिलाड़ी महेश इंदर सैनी ने जीता गोल्ड मेडल। गुरदासपुर के दो भाइयों चिराग शर्मा, सागर शर्मा ने भी कांशी मेडल जीता।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में गुरदासपुर के जूडो खिलाड़ी महेश इंदर सैनी ने 66 किलो भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, इन खेलों में पंजाब की शर्मनाक हार निकालने का प्रयास किया।

जूडो में यह पंजाब का पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले 60 किग्रा भार वर्ग में सागर शर्मा और 73 किग्रा भार वर्ग में चिराग शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर पंजाब की पदक तालिका में इजाफा किया है।

पंजाब जूडो एसोसिएशन के महासचिव देव सिंह धालीवाल, अमरजीत शास्त्री प्रेस सचिव और सुरिंदर कुमार तकनीकी सचिव ने खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी और कहा कि पंजाब के जूडो खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के कोच रवि कुमार ने बताया कि महेश इंदर सैनी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय जूडो खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता है और अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों के सर्वश्रेष्ठ जुडोका का सम्मान भी जीता है. इसी तरह सागर शर्मा, चिराग शर्मा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीत रहे हैं। टीम मैनेजर नवजोत सिंह धालीवाल ने कहा कि कल पंजाबियों का दिन होगा। उम्मीद है कि खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अच्छे परिणाम देंगे।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share