एजुकेशन

छा गए Ravindra Jadeja, 7 wicket से Australia को दिया झटका

1 Views

-- दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन

दी स्टेट हैडलाइंस

चंडीगढ़।

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा एक बार फिर से छा गए हैं। Ravindra Jadeja ने Cricket Australia को दूसरे मैच की दूसरी इनिंग में बड़ा झटका देते हुए 7 विकेट हासिल कर लिए हैं रविंद्र जडेजा का यह अब तक शानदार प्रदर्शन में से एक प्रदर्शन हो गया है इन 7 विकेट में भी रविंद्र जडेजा ने पांचवी विकेट सिर्फ clean bold कर कर ही हासिल किए हैं। अभी तक के मैच में शायद ही कोई ऐसा मैच होगा जिसमें किसी स्पिनर गेंदबाज ने पांच विकेट सिर्फ बोर्ड करके ही हासिल किए हो।

रविंद्र जडेजा ने मात्र 42 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बैकफुट पर पहुंच गई है।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share