Archery World Cup 2023: पंजाब की खिलाडी परनीत कौर ने Punjab का नाम किया रौशन
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पैरिस में चल रहे तीरअन्दाज़ी विश्व कप (Archery World Cup 2023) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय लड़कियों की टीम को बधाई दी।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि इन लड़कियों ने इस विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है।
उन्होंने कहा कि विलक्षण प्राप्ति हासिल करते हुये भारतीय लड़कियों की टीम ने मैक्सिको को कम्पाउंड महिला टीम के फ़ाईनल में 234-233 के साथ हरा कर स्वर्ण पदक जीता। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय महिला कम्पाउंड टीम ने विश्व कप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है। Archery World Cup 2023
यह खबर भी पढ़े :
- कैबिनेट मंत्री को जहरीले सांप ने बनाया शिकार, हॉस्पिटल में करवा रहे है इलाज
- Murder: 4 मोटरसाइकिल सवार ने किया हमला, मौत, बेटी बची
- OPS : मंगलवार को होगी अहम मीटिंग
- School Holiday: पंजाब में इन स्कूलों में छुट्टिया, नोटिस जारी
- Punjabi Movie : हर मिनट ऑनलाइन प्लेटफार्म से डाउनलोड हो रही है फ़िल्में
- Cabinet Minister और NDRF कर रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम
मानसा जिले के गाँव मंढाली की है परनीत कौर
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी बड़े सम्मान की बात है कि मानसा जिले के गाँव मंढाली की लड़की परनीत कौर तीन सदस्यीय टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए और भी गौरव की बात है कि इस लड़की ने कोच सुरिन्दर सिंह रंधावा से ट्रेनिंग लेकर टीम को जीत हासिल करने में अपना योगदान डाला। पटियाला के सुरिन्दर सिंह रंधावा भारतीय टीम के भी कोच हैं। भगवंत सिंह मान ने देश का मान बढ़ाने के लिए समूची टीम की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। Archery Association of India
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l