— पंजाब में दलितों के साथ हो रहा है जानवरों से भी बदतर सलूक, छोटी बच्चियों का बलात्कार हो रहा है l
— जिलों के डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे मांग पत्र : डॉ. जितेंद्र सिंह मट्टू
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ 25 फरवरी l
पंजाब में दलितों अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ जातिगत अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के बाद दलित समुदाय गुस्से में है। मजदूरों, कामगारों और दलितों छात्रों की मांगों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए 27 फरवरी को पंजाब भर में दलितों द्वारा प्रदर्शन होंगे l
इसके साथ ही जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिए जाएंगेl अंबेडकर कीर्ति मजदूर संघ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और सक्रिय दलित नेता डॉ. जतिंद्र सिंह मट्टू द्वारा यह घोषणा की गई है l
डॉ. जितेंद्र सिंह मट्टू ने कहा कि पंजाब में दलितों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है l छोटी बच्चियों का बलात्कार हो रहा है l पंजाब में दलित मजदूरों की बेरहमी से हत्या की जा रही है और उनके टुकड़े-टुकड़े किये जा रहे हैं l शिक्षण संस्थानों में छात्रों, कर्मचारियों के साथ जातिगत भेदभाव किया जा रहा हैl
यह भी पढ़े : कोटकपूरा गोलीकांड चार्जशीट मनघडंत, देंगे चुनौती
श्रमिकों को उनके उचित अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। पंजाब में दलित अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, यह दमन की पराकाष्ठा प्रतीत होती है। जिसके खिलाफ अब अनुसूचित जाती से जुड़े हुए लोग चुप करते हुए अपने घरों में नहीं बैठेंगे , बल्कि होने वाले हर अत्याचार के खिलाफ खुल कर विरोध के साथ बोलेंगे l इस के चलते हम अपने संवैधानिक तरीके से सोमवार को पूरे पंजाब में डिप्टी कमिश्नर के जरिये मांग पत्र देंगे l
इसके बाद भी अगर राज्य में हमारे लोगों की सुरक्षा नहीं की जाती है, और सरकार द्वारा उनकी सुनवाई सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसके बाद सरकार को जगाने के लिए बड़े संघर्ष किए जाएंगे l