— विदेशो से आई फंडिंग की होगी चैकिंग, पुलिस को Amritpal Singh Wife पर फंडिंग का शक
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
Amritpal Singh wife के सभी बैंक अकाउंट को अब पंजाब पुलिस व सेंट्रल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चैक किया जायेगा क्योकि उनको शक है कि विदेशो से करोडो रूपये की फंडिंग इनके बैंक अकाउंट में आई है l शुरुआती जाँच में ऐसी फंडिंग दिखाई भी दी है, जिस कारण ही Amritpal Singh के बाद अब उसकी पत्नी Kirandeep kaur के बैंक अकाउंट भी चैक होंगे l
इनके बैंक अकाउंट वैसे अगर ऐसी कोई भी ट्रांजैक्शन पाई जाती है तो अमृतपाल सिंह की पत्नी (Amritpal Singh wife) या किसी अन्य परिवारिक मेंबर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है क्योंकि विदेशों से आने वाली फंडिंग के मामले में किसी भी तरह की जाँच में कोई कसर सुरक्षा एजेंसियां छोड़ने वाली नहीं है।
अमितपाल की पत्नी से पूछताछ कर चुकी है पंजाब पुलिस
अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर से पंजाब पुलिस की एक महिला अधिकारी पहले से पूछताछ कर चुकी है। बीते दिन अमृतपाल सिंह के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए किरणदीप कौर से लम्बी पूछताछ की गई थी। इस दौरान पंजाब पुलिस के हाथ में क्या लगा है इसके बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है परंतु इतना जरूर है कि अब विदेशी फंडिंग के मामले की जांच अमृतपाल सिंह के घर तक पहुंच चुकी है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मेंबर रह चुकी है किरणदीप कौर
देश के प्रसिद्ध अखबार भास्कर के अनुसार अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर के संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ रह चुके हैं। अखबार द्वारा यह भी बताया गया है कि किरणदीप कौर को UK पुलिस द्वारा 2020 में पाबन्दीशुदा संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए पैसे इकट्ठे करने के दोष में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में किरणदीप कौर पर भारतीय एजेंसियों का शक और भी ज्यादा गहरा हो रहा है।
यह भी पढ़े : सरकारी नौकरियाँ देकर नौजवानों को लगाया काम : भगवंत मान
पिछले 6 दिन से फरार है अमृत पाल सिंह
वारिस पंजाब संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से पिछले 6 दिन से लगातार छापेमारी की जा रही है परंतु अमृतपाल सिंह 6 दिन से ही फरार चल रहा है । पिछले कुछ दिनों में सीसीटीवी के कुछ फुटेज में अमृतपाल सिंह को अलग-अलग वेशभूषा में देखा जा चुका है परंतु अभी तक उसे गिरफ्तार करने में पंजाब पुलिस सफलता हासिल नहीं कर पाई है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l