— Bar Association ने मीटिंग करते हुए बारिश के कारण लिया छुट्टी का फैसला
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अब अगले दिन भी बारिश के चलते काम नहीं होगा। बारिश के चलते पैदा हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए बार एसोसिएशन (Bar Association) की तरफ से मीटिंग करने के पश्चात यह फैसला किया गया है। बार एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में मंगलवार को भी वकील सुनवाई के लिए पेश नहीं होंगे क्योंकि इस समय बारिश के चलते स्थिति ठीक नहीं चल रही है। हाई कोर्ट की तरफ पार्किंग में पानी खड़ा हुआ है तो आने जाने को लेकर काफी ज्यादा परेशानी खड़ी हो रही है जिसके चलते मंगलवार 11 जुलाई को कोई भी वकील पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पेश नही होगा।
Read This News Also:- बाढ़ का ख़तरा बढ़ा, अलर्ट रहे गांव व शहर
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से यह मैसेज दिया जा रहा है l
The Executive Committee of Punjab and Haryana Highcourt bar association in the emergent meeting has unanimously decided to abstain from work completely for tomorrow i.e. 11.07.2023 due to prevalent weather condition.
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l