भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने पंजाब सरकार के उस दावे को झूठा करार दे दिया है, जिस दावे में पंजाब सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा था कि पंजाब सरकार की तरफ से बीबीएमबी के हर खर्चे पर 60 फ़ीसदी पैसा दिया जा रहा है। बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा ही स्पष्ट कर दिया गया है कि पंजाब सरकार की तरफ से आज तक 60 फ़ीसदी पैसा नहीं दिया गया है बल्कि बीबीएमबी को पंजाब सरकार अपने कोटे का 39 फीसदी पैसा ही देता आ रहा है।
बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार इस तरीके से बीबीएमबी का कोई भी पैसा नहीं रोक सकती है और ना ही बीबीएमबी का पैसा अभी तक रोका गया है। उनका कहना है कि सभी राज्य अपने तय फार्मूले के तहत पैसे की अदायगी करते हैं और पंजाब सरकार सिर्फ 39 परसेंट ही पैसा दे रही है उन्हें नहीं पता कि पंजाब सरकार की तरफ से ऐसा गलत प्रचार क्यों किया जा रहा है कि बीबीएमबी को पंजाब सरकार 60 फ़ीसदी पैसा दे रही है।