— जालंधर में पहुंचे सभी लीडरों पर भगवंत मान की टिप्पणी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
जालंधर में अजीत समाचार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द द्वारा सभी पार्टियों के गैरों को एक जगह इकट्ठा किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवान मान द्वारा टिप्पणी की गई है यह टिप्पणी भी काफी तरह करते हुए भगवंत मान ने इन सभी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
भगवंत मान द्वारा किए गए अपने ट्वीट में टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि जब…… जनरल डायर को रोटिया खिलाने वाले,, धार्मिक स्थानों पर टैंक चढ़ाने वाले,, गुरु साहिब की बेअदबीयां करवाने वाले,,, देश को धर्म के नाम पर लड़वाने वाले,,, किसान विरोधी कानून बनाने वाले,, स्मगलरों को गाड़ियों में बैठाने वाले,, बात-बात पर ताली बजवाने वाले,, शहीदों की यादगारों से पैसा कमाने वाले,,, हो जाए इकट्ठे तो इसे कहते हैं एक ही थाली के चट्टे बट्टे।।
भगवंत मान द्वारा अपनी इस टिप्पणी में बरजिंदर सिंह हमदर्द के साथ-साथ बाकी पार्टियों के लीडरों को भी घेर लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस ट्वीट के आने के पश्चात अभी तक विपक्षी पार्टियों द्वारा इस मामले में कुछ भी नहीं बोला गया है लेकिन इस टिप्पणी पर उनकी तरफ से प्रतिक्रम आने की पूरी आशंका लगाई जा रही है।