— श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की तरफ से की गई अपील पर भगवंत मान (Bhagwant mann) की टिप्पणी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
अमृतपाल सिंह के साथियों व सिखों की गिरफ्तारी को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा जारी किए गए अल्टीमेटम पर पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant mann ने ट्वीट करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से ही अपील की है कि वह हंसते-बसते पंजाब के लोगों को मत भड़काए।
भगवंत मान (Bhagwant mann) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सभी को पता है कि आप और एसजीपीसी बादलों का पक्ष रखते आए हैं। इतिहास देखो.. कई जत्थेदारों को बादलों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया गया है। भगवंत मान (Bhagwant mann) ने आगे कहा कि अच्छा होता अगर यह अल्टीमेटम आप बेअदबी और गायब हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप के लिए जारी करते, ना कि हँसते बसते पंजाब को भड़काने के लिए जारी करते l
यह भी पढ़े : रुक गई सरकार, ठप हो गए कंप्यूटर
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l