— गुरबाणी प्रसारण के संशोधन को लेकर नवजोत सिद्धू ने किया Bhagwant Mann को सलाम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Bhagwant Mann को गुरबाणी प्रसारण के संशोधन के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू का साथ मिल गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इस फैसले को सलाम करते हुए भगवंत मान को शाबाशी भी दे डाली है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह खुद इस मामले में पहले से मांग करते आए हैं कि सर्व सांझी गुरबाणी को एक चैनल तक सीमित रखने की जगह सभी चैनलों के जरिए घर-घर तक पहुंच जाना चाहिए। नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है और इस मामले में वह भगवंत सिंह मान के साथ हैं। कांग्रेस के बड़े लीडर का साथ मिलने से अब कांग्रेस भी इस मामले में मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार का विरोध नहीं कर पाएगी क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू खुलेआम इस फैसले के समर्थन में आ चुके हैं।
Read This Also :-https://thestateheadlines.comgovernment-will-decide-on-broadcast-of-gurbani-a-blow-to-sgpc/
आज ही भगवंत मान ने किया था संसोधन लाने का एलान
यहां बताने योग्य है कि श्री दरबार साहिब में रोजाना होने वाली पवित्र गुरबाणी के प्रसारण को लेकर एक ही चैनल के पास अधिकार रहते हैं और यह अधिकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा टेंडर सिस्टम के के जरिए अलॉट किए जाते हैं इस समय पीटीसी चैनल के पास यह अधिकार हैं जिसको लेकर पिछले काफी समय से विवाद भी चलता आ रहा है। मुख्यमंत्री Bhagwant Mann द्वारा आज ही ऐलान किया गया है कि सोमवार को होने वाले कैबिनेट मीटिंग में उनके द्वारा एक बिल को पास किया जाना है जिसमें पवित्र गुरबाणी के प्रसारण के मामले में टेंडर सिस्टम को खत्म करते हुए सभी को पवित्र गुरबाणी का प्रसारण करने का अधिकार दिया जाएगा जिसको लेकर शिरोमणि अकाली दल की तरफ से बड़े स्तर पर विरोध किया जा रहा है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l