—नशे के मामले में सभी जांच कमेटियों की खुलेगी रिपोर्ट होगी सख्त कार्रवाई
दी हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया को हाथ डालने की तैयारी पंजाब सरकार की तरफ से कर ली गई है। बिक्रम सिंह मजीठिया के मामले में हाईकोर्ट में बंद पड़ी सभी सील रिपोर्टों को जल्द ही खोला जाएगा और चेक किया जाएगा कि उनमें बिक्रम मजीठिया का कहां-कहां पर हाथ आ रहा है अगर कहीं पर भी बिक्रम मजीठिया की का समुलियत पाई गई तो पंजाब सरकार किसी भी समय बिक्रम मजीठिया पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी ।
मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के एडवोकेट जनरल व गृह विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करते हुए उन्हें आदेश दे दिए हैं कि नशे के मामले में हाईकोर्ट में बन्द पड़ी सभी तरह की सीलबंद रिपोर्टों को तुरंत खोल दिया जाए और इन रिपोर्टों को खोलने के बाद उसमें शामिल नशे के बड़े सौदागरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। ऐसे में वहां पर यह भी चर्चा हुई कि पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को लेकर काफी सवाल उठते आए हैं तो वहां पर स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि नशे के मामले में किसी भी तरह की राहत किसी को नहीं दी जाएगी। अगर किसी बड़े लीडर का नाम हाईकोर्ट के गलियारों में चर्चा में रहा है तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई कर दी जाए इससे सीधे तौर पर इशारा बिक्रम मजीठिया की तरफ ही जा रहा है।