— केंद्र सरकार तुरंत करे कार्रवाई, अति निंदक योग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
मणिपुर (Manipur violence) इन दिनों जातीय हिंसा की चपेट में है, जो कि एक चिंता का विषय है। हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से सामने आई एक भयानक घटना ने मणिपुर (Manipur incident ) के पहाड़ी इलाकों में तनाव का बोझ और भी बढ़ा दिया है। वीडियो में दिखाया गया है कि दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है और उन्हें छेड़ा जा रहा है। यह घटना चार मई की मानी जा रही है और इसमें शिकार हुई महिलाएं कुकी समुदाय से संबंधित हैं, जबकि दोषियों का अनुमानित संबंध मैतई समुदाय से है।
इस भयानक कृत्य के विरोध में आदिवासी संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने कार्रवाई की मांग की है। वे केंद्र और राज्य सरकारें, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से अपराध का संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं और दोषियों को कानून के सामने लाने की मांग कर रहे हैं। कुकी समुदाय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और गुरुवार को चुरचांदपुर में प्रस्तावित विरोध मार्च के दौरान इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रखी है।
यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comram-rahim-got-parole-for-30-days-he-will-stay-in-barnawa-dera-barred-from-going-to-sirsa-ashram/
Manipur में तनावपूर्ण घटनाओं में कई लोगों की जा चुकी है जान
मणिपुर राज्य में हाल ही में हो रही तनावपूर्ण घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है और इस बढ़ती हुई तनावपूर्ण स्थिति ने लोगों को गहरे चिंताओं में डाल दिया है। अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी इस बारे में चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित आतंकी समूह फिर से सक्रिय हो सकते हैं, क्योंकि युद्धरत समुदायों के पास बड़ी संख्या में हथियार और गोलियां हैं। इसमें शामिल हैं .303 राइफलें, मीडियम मशीन गन (एमएमजी), एके असॉल्ट राइफलें, कार्बाइन, इंसास लाइट मशीन गन (एलएमजी), इंसास राइफल, एम-16 और एमपी5 राइफलें। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इन हमलों के दौरान लगभग 6 लाख गोलियां गायब हो गईं और इस तरह के हमले में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (Manipur Crisis)
Punjab मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर मणिपुर (Manipur) की घटना की निंदा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए मणिपुर (Manipur Video) की घटना को निंदनीय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में तुरंत जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। मणिपुर घटना को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है और इसके दोषियों को सजा देने की बात बोली जा रही है।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l