— 28 को करेंगे पंजाब की वापिसी भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अगले 6 दिन पंजाब में दिखाई नहीं देंगे क्योंकि वह पंजाब से दूर जा रहे हैं। कल सुबह ही वह चंडीगढ़ में एक प्रोग्राम को निपटाने के पश्चात हवाई रास्ते के जरिए पंजाब से बाहर चले जाएंगे और अगले 6 दिन तक पंजाब में वापसी नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री 28 मई को पंजाब में वापस आएंगे। इस दौरान 6 दिन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की कई मीटिंग है। जिनको वह 6 दिन में निपटाएंगे और 3 से ज्यादा राज्यों का सफर मुख्यमंत्री करने जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 23 मई को चंडीगढ़ से पश्चिमी बंगाल के लिए रवाना होंगे जहां पर वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के साथ-साथ मीटिंग भी करेंगे। इसके पश्चात 24 मई को महाराष्ट्र के मुंबई में पहुंचते हुए मुख्यमंत्री बलवंत सिंह मान शिवसेना के प्रमुख उद्धव बाला साहब ठाकरे के साथ मीटिंग करेंगे और उसके पश्चात शाम को एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के साथ मीटिंग करेंगे। इन दो दिनों की मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का साथ देने की मांग की जाएगी ताकि राज्यसभा में पेश होने वाले दिल्ली के अधिकारों को लेकर बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी को विपक्षी पार्टियों का भी साथ मिल सके। यहीं से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू की जाएगी जिसमें तीसरे मोर्चे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन लीडरों से बातचीत करेंगे।
25 मई को दिल्ली में वापसी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की जाएगी और उनको इन दो दिनों में हुई मीटिंग के बारे में बताया जाएगा और आगे की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। भगवत सिंह मार्
अमित शाह से भी करेंगे, मीटिंग मांगा गया है समय
मई को भगवंत मान द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का भी प्रोग्राम बनाया गया है इसके लिए अभी समय मांगा गया है। अगर समय मिल जाता है तो 26 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मीटिंग भी करेंगे।
यह भी पढ़े : क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
27 को नीति आयोग तो 28 को पार्लियामेंट के उद्घाटन में भाग लेंगे भगवंत मान
भगवंत मान 27 मई को दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में भाग लेंगे तो 28 मई को नए पार्लियामेंट का होने वाले उद्घाटन के समागम में भगवंत सिंह भाग लेने वाले हैं। ऐसे में 28 मई तक वोह दिल्ली में ही रहेंगे और 28 मई शाम को या उससे अगले दिन ही उनकी वापसी चंडीगढ़ में होगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l