— हरियाणा का नहीं कोई हक, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ही करवाएं पढ़ाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दो टूक जवाब देते हुए हरियाणा को कह दिया है कि वह अपने पैसे की धौंस हम पर ना दिखाएं। अगर हरियाणा के पास इतना ही पैसा है तो पहले वह अपने राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बचा ले क्योंकि अभी मात्र 1 सप्ताह पहले ही उन्होंने सभी को पत्र लिखते हुए बोला है कि वह सेल्फ डिफेंस बने क्योंकि राज्य सरकार के पास उन्हें चलाने के लिए पैसा ही नहीं है l एक तरफ तो हरियाणा सरकार अपने राज्य के अंदर चल रही यूनिवर्सिटी में को ऐसा पत्र लिख रही हैं, दूसरी तरफ चंडीगढ़ में बैठकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए पैसे देने की बात कह रहे हैं।
अगर उनके पास पैसा है तो वह अपने राज्य की यूनिवर्सिटी ऊपर खर्चे यहां पर उनके पैसे की जरूरत नहीं है क्योंकि वह अपना हिस्सा पहले ही निकाल चुके हैं। पिछले कई दशकों से पंजाब करोड़ों रुपए का फ्रंट देकर पंजाब यूनिवर्सिटी को चलाता आया है और आगे भी वह इस यूनिवर्सिटी को चलाता रहेगा क्योंकि यह पंजाब की धरोहर है। मुख्यमंत्री भगवान मान चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा सरकार को पंजाब यूनिवर्सिटी से अब दूर रहने की नसीहत दे रहे थे।
1990 में क्यों छोड़ गई थी हरियाणा पंजाब यूनिवर्सिटी को बीच में, अब क्यो चाहते है वापिसी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि Punjab University के मामलों में पहले तो हरियाणा राज्य का कोई दखल ही नहीं होना चाहिए क्योंकि उनके ही राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसीलाल द्वारा एक कुर्सी की लड़ाई को लेकर अपना अधिकार इस यूनिवर्सिटी से छोड़कर चले गए थे उसके पश्चात 1990 से पंजाब यूनिवर्सिटी में से हरियाणा ने अपना हिस्सा भी निकाल लिया था तो आज वह किस अधिकारों की बात कर रहे हैं।
Read This Also :- जालंधर इकठ्ठे होए सी, इको थाली दे चट्टे-बट्टे
भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री यह बात कह रहे हैं कि उनकी नौजवान Punjab University की पढ़ाई को ग्रहण करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वह कहां रोक रहे हैं आज की तारीख में भी 35 परसेंट विद्यार्थी हरियाणा राज्य से Punjab University में दाखिल है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं परंतु पंजाब यूनिवर्सिटी से हरियाणा के कॉलेजों को एफीलिएशन नहीं दी जा सकती है।
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को मजबूत नहीं कर हरियाणा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने राज्य की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को इतना मजबूत नहीं कर पाई है कि राज्य के विद्यार्थी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेजों में पढ़ते हुए खुश हो सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री को पंजाब यूनिवर्सिटी में दखलअंदाजी करने की जगह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को मजबूत करना चाहिए ताकि उनके राज्य के विद्यार्थी उनकी ही यूनिवर्सिटी से पढ़ते हुए आगे बढ़ सके।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l