Bhakra Pong Dam Water Level: पंजाब में पानी पहुंचा NDRF टीमें तैनात
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
हिमाचल परदेश में हो रही लगातार लगातार बारिश के कारन भाखड़ा व पौंग डैम (Bhakra Pong Dam Water Level) का पानी बढ़ गया है। इस को देखते हुए भाखड़ा डैम और पौंग डैम के फ्लड गेट खोल दिए हैं। फ्लड गेट खोलने से कई गांवो में पानी पहुच गया है जिस से एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बनने शुरू हो गए हैं और लोगो में फिर से डर कर मोहल देखा जा रहा है। बतानेयोग है कि पिछले दिनों में भी अधिक बारिश होने के कारन पंजाब को बहुत हानि पहुची थी जिस से करोडो रूपए का नुकसान हो गया था। कई किसनो की फासले बर्बाद हो गई थी। Bhakra Pong Dam Water Level
यह खबर भी पढ़े :
- Khedan watan punjab diyan 2023 : आज ही करें रजिस्ट्रेशन
- सुबह अकडन-जकडन से है परेशान तो यह करें यह उपाय
- Amla Ke Fayde : गुणों की खान आंवला, रोजाना खाए
- Skin Shine Cream For Pimple : आप भी चाहते है जानकारी, पढ़े लेख
- Pong Dam News Today : 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह
भाखड़ा डैम और पोंग डैम से पानी छोड़ने से हालात बिगड़े
भाखड़ा डैम और पोंग डैम से पानी छोड़ने के बाद हालात और बिगड़ने लग गये है। निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है, गांव शाहपुर बेला के लोग चारों तरफ से पानी में घिर चुके है और गांव वासियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि उन्हें पानी छोड़ने की कोई सुचना नहीं दी गई। अगर सरकार ने कोई सुचना दी होती तो हम अपना समान ले कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाते।
जानकारी अनुसार बीते दिन शाम तक भाखड़ा का जलस्तर 1678 फीट तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से मात्र 2 फीट ही नीचे था। वहीं हालातों को देखते हुए अब भाखड़ा डैम के फ्लड गेट्स को कई फीट ऊंचा उठा दिया गया है। यह गेट कितने ऊंचे उठाए गए हैं, इसके बारे में अभी कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, 1988 में यह गेट 4 फीट तक खोले गए थे। Bhakra Pong Dam Water Level
पोंग डैम ने छोड़ा तकरीबन 1.50 लाख क्यूसेक पानी
लगतार बारिश होने के कारन पौंग डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया थे जिस को देखते हुए आज तक़रीबन 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पौंग डैम से पानी छोड़ने के बाद कई जगहों पर पानी पहुच गया है।
ब्यास का पानी बढ़ने से चकमीरपुर के पास धुस्सी बांध टूट गया है। धुस्सी बांध टूटने के कारन पानी आसपास के गांवों को चपेट में ले सकता है।
NDRF टीमें पहुची
कई गांवों व निचले इलाकों में पानी भर जाने की बाद कुछ जगहों पर NDRF की टीमें पहुँच गई है। पिछले दिन भी पंजाब में कई इलको में बारिश होने से बाड आ गई थी उस वक्त भी NDRF की टीमों ने लोगो की मदद की थी और उनको सुरक्षित जगह पर पहंचाया था।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l