जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भाजपा का बेहद निराशा जनक प्रदर्शन
पंजाब में हुए जिला परिषद और समितियां के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल ही नहीं पाया है और इन चावन में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद थी कि इन चुनाव में उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा अच्छा रहेगा परंतु इसके उल्ट भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है।
अभी तक मिल रहे नतीजे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मात्र एक सीट ही जीत पाई है जबकि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी 200 के आंकड़े के पार पहुंची नजर आ रही है। यहीं पर शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस का प्रदर्शन भी उस स्तर का नहीं है जिस स्तर के प्रदर्शन की उम्मीद इन दोनों पार्टियों द्वारा चुनाव के समय लगाई जा रही थी।
क्या धूमिल हो जाएगा 2027 की सपना
भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2027 में पंजाब में अपनी सरकार बनाने की कोशिश की जा रही है परंतु जिला परिषद और पंचायत समितियां के आए चुनाव नतीजे से भारतीय जनता पार्टी की यह सपना भी धूमिल होता नजर आ रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी निचले स्तर का भी प्रदर्शन इन चुनाव में नहीं कर पाई है और जिससे साफ है कि पंजाब के गांवों में भारतीय जनता पार्टी का आधार नहीं बन पाया है।
