चंडीगढ़

Bleeding From Nose: नाक से खून आने के क्या हो सकते हैं कारण

1 Views
Bleeding From Nose
Bleeding From Nose

Bleeding From Nose: नाक से खून आना यानी नोज ब्लीडिंग की समस्या गर्मियों में अक्सर ही देखी जाती है। लेकिन यह समस्या कई लोगों के लिए परेशानी भी साबित हो सकती है। अगर गर्मियों में नाक से खून आने की समस्या लगातार बढ़ रही है तो आप अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। कई बार नाक से खून आना कई तरह है कि बीमारियों का आना भी हो सकता है। आज हम नाक से खून आने यानी नोज ब्लीडिंग आने के क्या कारण हो सकते हैं। उसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। बस आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ना है और इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। Bleeding From Nose

Bleeding From Nose: गर्मी में ही क्यों आता है नाक से खून

मशहूर डॉक्टर भूपेश त्यागी ने गर्मियों में नाक से खून आने के बारे में कहा कि कई बार ड्राइनेस की वजह से हमारे नाक से खून आने की समस्या बढ़ सकती है। भारी गर्मी की वजह से हमारे शरीर के नाक के ब्लड वेसल्स फट जाते हैं। इस तरह तब होता है जब ड्राई और गर्मी हवाओं की वजह से हमारे नाक की छोटी वेस्लस फट जाती हैं। कई बार नाक में बलगम की जमा होने के कारण भी हमारे नाक से खून निकलने लगता है। Bleeding From Nose

नाक की खून को किस तरह करें कंट्रोल

  • अगर आपके नाक से अचानक खून बहने लगे तो इसको आप घर पर भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • अगर आपकी नाक से खून बहने लगे तो तुरंत आगे की ओर झुक जाए जिससे खून हमारे गले की तरफ से मुंह में न जाए।
  • अब आप बिल्कुल सीधे बैठ जाएं यानी आपका सर दिल से ऊंचा होना चाहिए। इस तरह के करने से हमारे नाक से आ रही खून की रफ्तार कम हो जाती है।
  • बैठने पर आप मुंह से सांस लें और नाक को मुलायम हिस्से से तेजी से दबाएं।
  • नाक पर दबाव डालते रहे और अपना मुंह नीचे को झुका कर रखें और मुंह से सांस लेते रहें। इसी तरह तब तक करते रहे जब तक खून का थक्का न जम जाए।
  • अगर नाक से खून लगातार बह रहा है यानी 20 से 25 मिनट तक नहीं रख रहा है। तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

नाक से खून आने के ओर कारण

अक्सर ही देखा जाता है कि नाक से खून बहने का कारण नकसीर कहा जाता है। लेकिन कई बार चेहरे या नाक पर चोट लगने के कारण भी ब्लीडिंग होनी शुरू हो सकती है। नाक को साफ करते समय एलर्जी के कारण भी ऐसा हो सकता है। कम ह्यूमिडिटी वाली जगह पर भी नाक से खून आने की संभावना हो सकती है। किसी दवा ड्रग या रेडिएशन थेरेपी के कारण भी नाक से खून आने लगता है। कई बार ऊंचाई वाली जगह में हवा का दबाव कम होने के कारण नाक से खून आ सकता है। Bleeding From Nose

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। इसके बारे में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। हम किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share