पंजाब

PM मोदी के 73वें जन्मदिन मौके पर खूनदान कैंप का आयोजन कल

1 Views
Happy Birthday Narendra Modi
Happy Birthday Narendra Modi

Happy Birthday Narendra Modi: खूनदान कैंप का उद्घाटन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला और पटियाला एमपी महारानी परनीत कौर करेंगे

दी स्टेट हेडलाइंस
समाना
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन (Happy Birthday Narendra Modi) की ख़ुशी के मौके पर समाना के सभी भाजपा वर्कर 17 सतंबर दिन रविवार को खुनदान कैंप लगाकर मना रहे है। यह खूनदान कैंप समाना के श्री अगरवाल धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। Happy Birthday Narendra Modi

इस मौके पर हल्का इनचार्ज सुरिंदर खेडकी ने बताया कि कल देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है जिसको पूरा समाना खूनदान का कैंप लगाकर मनाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि इस खूनदान कैंप का उद्घाटन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला और पटियाला एमपी महारानी परनीत कौर करेंगे।

यह खबर भी पढ़े :

उन्होंने ने समाना के सभी लोगो से अपील कि की इस खूनदान कैंप में जरुर भाग ले और इस ख़ुशी की मौके पर खूनदान करें। उन्होंने ने कहा कि हरेक तंदरुस्त वियक्ति 3 महीने में बाद खूनदान कर सकता है और जो भी खून दान करेगा उनको सन्मान चिन्ह देकर सन्मानित भी किया जायेगा।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Rajesh Sachdeva

About Rajesh Sachdeva

Author at The State Headlines.

View all posts

Share