— बिल्ली तो क्या बिल्ला भी रगड़ा जाता है: विरसा सिंह वल्टोहा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
गुरुवाणी के प्रसारण को लेकर चल रही आपसी लड़ाई के बीच सोमवार को शिरोमणी अकाली दल के सीनियर लीडर विरसा सिंह वल्टोहा की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को ही धमकी दे डाली है। विरसा सिंह वल्टोहा ने अपने ट्वीट में सीधे ही लिख दिया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ट्वीट ना किया करें। यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है जब पंथ पर आती है तो चाहे चाहे आगे बिल्ली तो क्या बिल्ला भी हो तो वह भी रगड़ा जाता है।
विरसा सिंह वल्टोहा किया भगवंत मान के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल
विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा अपने फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के ट्वीट की फोटो लगाते हुए लिखा है कि गुरबाणी का प्रसारण सिख्संगत तक मर्यादा के साथ पहुंचाना एसजीपीसी का अधिकार भी है और फर्ज भी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से किया गया आज का जनरल इजलास “तेरे” की तरफ से विधानसभा के माध्यम से सिखों के धार्मिक मामले पर दिए गए दखल और एसजीपीसी के 1925 के एक्टर पर किए गए हमले के खिलाफ फैसला लेने के लिए बुलाया गया था। फैसले में “तेनु” और तेरे लाला जी केजरीवाल की गंदी साजिश का एकता से लीरो लीर कर दिया गया है l
सिखी में अपनी स्थिति तो देख, कि सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इजलास में आपस में कई मतभेदों के होने बावजूद सभी सदस्यों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में “तेरे” नाम के साथ सिंह शब्द लगाने का कड़ा विरोध किया। यहां तक कि तेरे नाम से सिंह शब्द भी हटा दिया गया।
यह भी पढ़े :- अनुराग वर्मा बने मुख्य सचिव
विरसा सिंह वल्टोहा ने आगे लिखा है कि “ट्वीट ना किया कर”, यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है l जब पंथ पर आती है तो चाहे आगे “बिल्ली” तो क्या “बिल्ला” भी हो तो वह भी रगड़ा जाता है।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l