— bye poll का हुआ है नोटिफिकेशन, कोई भी लड़ सकता है चुनाव- Election in Punjab
दी स्टेट हैडलाइंस
समाना।
समाना के वार्ड नंबर 8 में फिर से चुनाव (Election in Punjab) होने जा रहे हैं परंतु यह चुनाव री पोलिंग के तहत नहीं होंगे बल्कि बाई पोलिंग के तहत होंगे। जिस साफ कहा जा सकता है कि इस चुनाव में कोई भी नया पुराना उम्मीदवार भाग ले सकता है। ऐसा कहना गलत होगा कि जिन उम्मीदवारों ने आज से 2 साल पहले चुनाव में भाग लिया था वह ही भाग ले सकेंगे। वार्ड नंबर 8 के चुनाव में किसी भी नई पार्टी या कोई भी आजाद उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेगा। उस पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इस प्रकार का इशारा पंजाब सरकार की तरफ से किया गया नोटिफिकेशन में किया जा रहा है। Election in Punjab
यह भी पढ़े :
इस समय समाना शहर और खास करके वार्ड नंबर 8 में यह अफवाह फैल रही है कि चुनाव कमीशन को भेजे गए लोकल गवर्नमेंट विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन में इस वार्ड के चुनाव को रेपो लिंग के तहत कंसीडर किया गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। नोटिफिकेशन में साफ तौर पर बाई पोल लिखा हुआ है बाय पोल का मतलब साफ होता है कि यह चुनाव किसी भी कारण से हो लेकिन दोबारा से पूर्ण व मुक्कमल प्रक्रिया के तहत होंगे। इसमें किसी भी तरह की कंडीशन नहीं लगी होगी।Election in Punjab
कपूर चंद बंसल गए थे हाई कोर्ट
समाना नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान कपूर चंद बांसल वार्ड नंबर आठ के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचे थे उनकी तरफ से दोष लगाए गए थे कि इस वार्ड में संविधान के अनुसार फ्री एंड फेयर तरीके से चुनाव नहीं हुए हैं बल्कि बल के प्रयोग से चुनाव को जीता गया है। हाई कोर्ट में मामला पहुंचने के पश्चात पंजाब सरकार को दिए गए आदेशों के पश्चात वार्ड नंबर 8 के चुनाव को रद्द करते हुए वहां से चुने गए म्युनिसपल काउंसलर की मेंबरशिप को रद्द कर दिया गया था। जिसके पश्चात से यह वार्ड खाली चलता आ रहा है। अब पंजाब में हो रहे चुनाव के साथ राज्य सरकार ने इस वार्ड के चुनाव करने की भी घोषणा की है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l