— bye poll का हुआ है नोटिफिकेशन, कोई भी लड़ सकता है चुनाव
दी स्टेट हैडलाइंस
समाना।
समाना के वार्ड नंबर 8 में फिर से चुनाव होने जा रहे हैं परंतु यह चुनाव री पोलिंग के तहत नहीं होंगे बल्कि बाई पोलिंग के तहत होंगे। जिस साफ कहा जा सकता है कि इस चुनाव में कोई भी नया पुराना उम्मीदवार भाग ले सकता है। ऐसा कहना गलत होगा कि जिन उम्मीदवारों ने आज से 2 साल पहले चुनाव में भाग लिया था वह ही भाग ले सकेंगे। वार्ड नंबर 8 के चुनाव में किसी भी नई पार्टी या कोई भी आजाद उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेगा। उस पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इस प्रकार का इशारा पंजाब सरकार की तरफ से किया गया नोटिफिकेशन में किया जा रहा है।
इस समय समाना शहर और खास करके वार्ड नंबर 8 में यह अफवाह फैल रही है कि चुनाव कमीशन को भेजे गए लोकल गवर्नमेंट विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन में इस वार्ड के चुनाव को रेपो लिंग के तहत कंसीडर किया गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। नोटिफिकेशन में साफ तौर पर बाई पोल लिखा हुआ है बाय पोल का मतलब साफ होता है कि यह चुनाव किसी भी कारण से हो लेकिन दोबारा से पूर्ण व मुक्कमल प्रक्रिया के तहत होंगे। इसमें किसी भी तरह की कंडीशन नहीं लगी होगी।
कपूर चंद बंसल गए थे हाई कोर्ट
समाना नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान कपूर चंद बांसल वार्ड नंबर आठ के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंचे थे उनकी तरफ से दोष लगाए गए थे कि इस वार्ड में संविधान के अनुसार फ्री एंड फेयर तरीके से चुनाव नहीं हुए हैं बल्कि बल के प्रयोग से चुनाव को जीता गया है। हाई कोर्ट में मामला पहुंचने के पश्चात पंजाब सरकार को दिए गए आदेशों के पश्चात वार्ड नंबर 8 के चुनाव को रद्द करते हुए वहां से चुने गए म्युनिसपल काउंसलर की मेंबरशिप को रद्द कर दिया गया था। जिसके पश्चात से यह वार्ड खाली चलता आ रहा है। अब पंजाब में हो रहे चुनाव के साथ राज्य सरकार ने इस वार्ड के चुनाव करने की भी घोषणा की है।