— पंजाब में शिफ्ट कर दी गई है Cabinet meeting
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
कल चंडीगढ़ में होने वाली कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) अब चंडीगढ़ में नहीं होने जा रही है क्योंकि इससे का स्थान बदल दिया गया है। कैबिनेट मीटिंग को चंडीगढ़ की जगह पंजाब के लुधियाना में किया जा रहा है। इसी कारण चंडीगढ़ मैं मौजूद सभी कैबिनेट मंत्रियों को इस संबंध में जानकारी भेज दी गई है कि वह कल सुबह ही लुधियाना पहुंच जाएं क्योंकि अब कैबिनेट मीटिंग लुधियाना में ही होगी इसके साथ ही उच्च अधिकारी भी कल सुबह लुधियाना के लिए रवाना हो जाएंगे। लुधियाना के लिए सिर्फ वही उच्च अधिकारी रवाना होंगे जिनके एजेंडे इस कैबिनेट मीटिंग में लगे हुए हैं।
Read this also Surjeet Singh jyani की मांग, फिर से हो अकाली-भाजपा का गठजोड़
कैदियों की रिहाई का है मुख्य एजेंडा
कल होने वाले कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) में 8 के करीब कैदियों को छोड़ने का मुख्य एजेंडा बताया जा रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से सजा पूरी करने वाले कैदियों का एजेंडा पास करते हुए राज्यपाल को भेजा जाएगा ताकि उन्हें समय अनुसार रिहाई मिल सके।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l