— मुख्यमंत्री भगवंत मान की सीधी केंद्र को चेतावनी
— कभी दादे की तो कभी पौते की, हमारा (Punjab) भी आएगा समय : भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब में खराब हुई फ़सल पर केंद्र सरकार ने कट लगा कर ठीक नही किया है परन्तु किसानों को यह नुकसान नही होने दिया जाएगा। यह पैसा पंजाब (Punjab) सरकार अपनी जेब से भर देंगी। इसके साथ ही वोह केंद्र सरकार को बताना चाहते है कि हमारा समय भी आएगा और अगले सीजन में चावल व सरसों का एक दाना भी नही दिया जाएगा। कुछ राज्यों से सीधी बात हुई है। वोह सीधा ही पंजाब (punjab) से चावल व सरसों लेने को तैयार है। अब केंद्र का फ़ोन अगली फसल के लिए आया तो उन्हें कह देंगे कि पहले पिछला गेहूं पर लगाया कट ब्याज के साथ वापिस करो, नही तो अनाज नही मिलेगा। यह चेतावनी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार को दे दी है। भगवंत मान अबोहर में किसानों को चैक बाटने के मौके किसानों को सम्बोधन कर रहे थे।
यह भी पढ़े :- आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की निकली लॉटरी
भगवंत मान ने आगे बोला कि केंद्र सरकार को समझाना आता है क्योंकि कभी “दादे की तो कभी पौते की”। जब भी केंद्र को फ़ोन आएगा तो उनको भी साफ जबाब देना आता है। उन्होंने कहा कि जरूरी नही कि एफसीआई को हो अनाज दिया जाना चाहिए। कोई भी राज्य किसी भी दूसरे राज्य को सीधा अनाज बेच सकता है तो अब पंजाब (Punjab) सीधा दूसरे राज्यों को उनकी जरूरत के अनुसार अनाज देने के लिए तैयार है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें और TWITER को फॉलो करें l