— Deportation from canada के मामले में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखा पत्र
अश्वनी चावला
चंडीगढ़, 6 जूनl
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मिले निर्देशों के बाद पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कैनेडा से जबरन वतन वापसी (Deportation from canada) का सामना कर रहे 700 के करीब विद्यार्थियों का मसला हल करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा है।
कबिलेगौर है कि किसी ठग ट्रैवल एजेंट के द्वारा यह विद्यार्थी कैनेडा के गलत कॉलेजों में फंसे हुए हैं और उनकी वतन वापसी रोकने (Deportation from canada) के लिए और इन विद्यार्थियों को कैनेडा सरकार से वर्क पर्मिट दिलाने के लिए धालीवाल ने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की माँग की है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मैंने उनसे मिलने के लिए समय की माँग भी की है ताकि Deportation from canada का सारा मामला निजी तौर पर केंद्र सरकार के ध्यान में लाया जा सके। कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह भी माँग की है कि ठग ट्रैवल एजेंट जो पंजाब से बाहर का निवासी है, को सख़्त सजा दिलाने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह पंजाब सरकार का साथ दें।
यह भी पढ़े :- स्कॉलरशिप न आने के चलते विद्यार्थी को पेपर में बैठने से रोका तो होगी करवाई : हरजोत बैंस
धालीवाल ने कहा कि मानवीय तस्करी सम्बन्धी ऐसी घटनाएं न घटें, इसलिए देश के कानून सख़्त होने चाहिएं। उन्होंने पंजाब निवासियों से अपील की है कि वे किसी देश में जाने से पहले या विद्यार्थियों को भेजने से पहले सबंधित कॉलेज के विवरण और ट्रैवल एजेंट (यदि किसी एजेंट के द्वारा जा रहे हो) का रिकार्ड ज़रूर चैक करें।
इंडोनेशिया में नौजवानों केस की सुनवाई 26 से होगी फिर शुरू
धालीवाल ने यह भी बताया कि इंडोनेशिया में फांसी की सज़ा प्राप्त नौजवानों का केस 26 जून से फिर शुरू हो रहा है और उम्मीद है कि इस केस में से दोनों नौजवान बरी होंगे। उन्होंने बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस सम्बन्धी सूचना बीते दिनों हमारे साथ सांझा की थी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l