— Chakki Ka Atta होता है ज्यादा फायदेमंद, नहीं मिलता मैदा
आम दिनों में आज कल कोई भी गेंहू लेना पसंद नहीं करता या फिर गेहूं को स्टोर करने से लेकर उसकी सफाई तक कोई नही करना चाहता है l जिस कारण बड़ी गिनती में लोग गेहूं खरीद नहीं करते है l बड़ी गिनती में लोग गेहूं की जगह चक्की का आटा (Chakki Ka Atta) लेना ही पसंद करते है l वैसे तो मार्किट में कुछ बड़ी कम्पनियों द्वारा आटा पिसते हुए 5 किलों से लेकर 10 किलों तक की पैकिंग में आटा की सप्लाई किया जा रहा है परन्तु आज भी बड़ी गिनती में लोग Chakki Ka Atta ही पसंद करते है क्योकि इसमें मैदा या फिर सूजी जैसे किसी अन्य प्रकार की मिलावट नहीं होती है l
ऐसा बोला जाता है कि बड़ी कम्पनियों के आटे की थैली में मैदा या सूजी के साथ अन्य पदार्थ की मिलावट रहती है परन्तु इसका कोई बड़ा प्रमाण भी नही मिला है l आज कल तो बड़ी कम्पनिया आपने आटे की थैली के बाहर 100 % आटा लिख भी लगाते है ताकि आम लोग बिना डर के खरीद करते रहे l
आम लोग देते है सेहत को तव्वजो तो कहते है MP ka atta
आज कल लोग सेहत को भी काफी ज्यादा तवजो देते है तो मध्य प्रदेश की गेहूं के आटे को तवजो भी दी जाती है तभी बड़ी कम्पनियों में Aashirvaad ने खास तौर पर Superior MP Atta भी निकाल दिया है l ऐसे भी इनके इलावा निचे लिखी कम्पनिया भी आटा सप्लाई करती है l
- Fortune Chakki Fresh Atta
- Goshudh Rajgira Atta (Amarnath Flour)
- Aashirvaad Superior MP Atta
- Aashirvaad Atta with Multigrains, 5kg pack, The High Fibre Atta
- Pillsbury Chakki Fresh Whole Wheat Atta
Read This Also :-
यहीं पर बड़ी गिनती में लोग सिर्फ चक्की का अलग अलग किस्म का आटा ही पसंद करते है तो आप को यह chakki ka atta price या chakki ka atta ret भी यही पर बता रहे है l अगस्त महीने में लगभग यही रेट रहने वाले है l
- MP Atta 380/- 10KG
- Local packing atta 300/- 10KG
- Local chakki atta 300/- 10KG
- Non brand packing atta 270/- 10KG
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l