— राजस्थान की जनता भी झाड़ू का बटन दबाने के लिए तैयार : भगवंत मान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़/राजस्थान, 13 मार्च l
भगवंत मान ने कहा कि अगर अपने बच्चों की किस्मत बदलनी है तो ईवीएम का बटन ही बदलना पड़ेगा क्योंकि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने पांच-पांच साल कर बारी-बारी से राजस्थान की जनता को लूटा और मिलकर शासन किया। राजस्थान में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह कटाक्ष किया है l
मान ने कहा कि दोनों पार्टियों से राजस्थान की जनता तंग आ चुकी है। अब राजस्थान की जनता भी दिल्ली और पंजाब की तरह झाड़ू चलाने के लिए तैयार बैठी है। अब राजस्थान में तीसरा विकल्प आ गया है।
राजस्थान के लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील
कांग्रेस और बीजेपी की सफाई के लिए भगवान ने झाड़ू भेजी है। अपनी झाड़ू से हम बीजेपी और कांग्रेस की फैलाई गंदगी को साफ करेंगे। मान ने राजस्थान के लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने आपके और आपके बच्चों का भविष्य खराब किया है। अपने बच्चों का भविष्य और किस्मत बदलने के लिए ईवीएम का बटन बदलना होगा और झाड़ू को वोट देना होगा।
यह भी पढ़े : आप के पास नाजायज कॉलोनी में प्लाट है, तो यह खबर आप के लिए खास
हम चुनकर आ गए तो कांग्रेस-बीजेपी सड़कों पर आ गई
उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी तो कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को गाली देते थे, कहते थे की चुनकर आओ। अब हम चुनकर आ गए हैं तो कांग्रेस-बीजेपी सड़कों पर आ गई है। बीजेपी पर तंज कसते हुए मान ने कहा कि पंजाब में इनकी सीटें मात्र दो रह गई है। इनके विधायक अब स्कूटर पर भी विधानसभा आ सकते हैं।
यह भी पढ़े : टैट पेपर गड़बड़ी मामले में बड़ा एक्शन, दो अफ़सर सस्पैंड
सरकार बनी तो फिर ये लोग एक-एक कर बेचने सारी सरकारी कंपनियां
मान ने कहा कि भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए लोगों से सिर्फ झूठ बोला। दो करोड़ रोजगार का झूठ बोलकर नौजवानों से वोट लिए। जब सरकार बनी तो फिर ये लोग सारी सरकारी कंपनियां एक-एक कर बेचने लगे। भाजपा ने महंगाई, रोजगार और भ्रष्टाचार पर देश की जनता से सिर्फ झूठे वादे किए। अब देश की जनता भाजपा को उसके झूठे वादों के लिए सबक सिखाएगी। भगवंत मान ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन से डबल करप्शन हो रहा है। इसलिए इनके डबल इंजन काे रोकना होगा। ये लोग आपके बच्चों का भविष्य बेच देंगे। अब हर घर में झाड़ू और केजरीवाल की बात होनी चाहिए। झाड़ू का बटन आपके बच्चों की किस्मत बदलेगा।