— भगवंत मान ने जंजूआ द्वारा Chief Secretary के तौर पर पंजाब सरकार के लोकहित के फ़ैसलों का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए निभाई भूमिका की प्रशंसा की
— पंजाब में पहली बार किसी chief minister ने मुख्य सचिव को सेवानिवृति पर दी विदाई पार्टी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 30 जून l
एक नई पहल करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सूबे के Chief Secretary विजय कुमार जंजूआ को उनकी सेवा- निवृति के मौके पर विदाई पार्टी दी।
इस मौके बड़ी संख्या में उपस्थित आई. ए. एस. अधिकारियें की सभा में अपने विचार पेश करते मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जंजूआ ने आई. ए. एस. के तौर पर अलग-अलग पदों पर रहते हुए 34 वर्ष सूबे की सेवा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गत् एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण लोक समर्थित फ़ैसले लिए हैं। इनमें कच्चे अध्यापकों को रेगुलर करने का फ़ैसला अमल में लाना बहुत चुनौतीपूर्ण था परन्तु श्री जंजूआ ने सरकार के हर फ़ैसले को लागू करने में उत्साह के साथ अपना योगदान दिया और सरकार अपने लोक कल्याण स्कीमों का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने में कामयाब रही है।
भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत्त रहने पर किसी भी अधिकारी का तजुर्बा बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि लंबे जनतक जीवन सदका इन अधिकारियों के पास कड़वा-मीठा अनुभव होता है जिसका लोक हित में लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त कि श्री जंजूआ आने वाले समय में सूबे के हित में अपना योगदान देते रहेंगे।
नये मुख्य सचिव अनुराग वर्मा का स्वागत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नये मुख्य सचिव अनुराग वर्मा का स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि श्री वर्मा सरकार के लोक समर्थकी प्रयासों और प्रोग्रामों को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए अपनी जि़म्मेदारी पूरी समर्पित भावना के साथ निभायेंगेे जिससे सूबे का कोई भी व्यक्ति सरकार की कल्याण स्कीमों का लाभ लेने से वंचित न रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों को शासन की रीढ़ की हड्डी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अलग- अलग पदों पर जि़म्मेदारी निभा रहे अधिकारी परिवार के सदस्य हैं जो मेरी तरह किसी न किसी रूप में सूबे की सेवा कर रहे हैं।
इस मौके सेवा- मुक्त हो रहे मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी तरफ से प्रकट किए भरोसे सदका ही वह एक साल मुख्य सचिव के ओहदे की जि़म्मेदारी निभाते हुए सरकार की नीतियां सही मायनों में लागू करने में सफल हुए हैं। श्री जंजूआ ने आज की विदाई पार्टी को ‘ विशेष मौका’ बताते कहा कि सूबे में पहली बार हुआ कि किसी मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को सेवा- मुक्ति मौके विदाई पार्टी दी हो।
इस मौके मुख्यमंत्री के अधिक मुख्य सचिव ए. वेणूं प्रसाद जो पंजाब आई. ए. एस. आफिसर्ज एसोसिएशन के प्रधान हैं, ने समूह आई. ए. एस. अधिकारियें की तरफ से मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और सेवा- मुक्त हो रहे मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजूआ को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l