— Homework की कापी नही लाना बना गुनाह, साहमने आया अध्यापक का क्रूरता वाला रूप
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Homework की कॉपी साथ में नहीं लाना पहली क्लास के बच्चे को इतना महंगा पड़ गया कि उसी के अध्यापक ने क्रूरता की सभी हदों को पार करते हुए लाठी के साथ जमकर पीटा। पहली क्लास के छोटी उम्र वाले विद्यार्थी को जब पीटा जा रहा था, तो उस समय उसको बचाने वाला भी मौके पर कोई नहीं था। अपने ही अध्यापक से बुरी तरह मार खाने के पश्चात जब रोता हुआ यह बच्चा कुछ ही दूरी पर अपने घर पर पहुंचा तो उसके परिवार वाले भी देखकर हैरान रह गए कि Homework की कॉपी नहीं लेकर आने से इतना ज्यादा पीटा जा सकता है।
यह भी पढ़े : तैयार रहें स्कूल प्रिंसिपल, उनकी मर्जी के बिना होंगे उनके तबादले
स्कूल पहुंचे परिवारिक मैंबर तो जा चुका था अध्यापक
पहली क्लास के छोटे बच्चे की पिटाई होने के पश्चात जब गुस्से में बच्चे के परिवारिक मेंबर स्कूल में पहुंचे तो तब तक अध्यापक वहां से जा चुका था।
जिस कारण परिवारिक मेंबरों का सामना अध्यापक से नहीं हो सका, परंतु इस मामले में परिवारिक मेंबरों की तरफ से स्कूल की मैनेजमेंट के साथ-साथ स्थानक प्रशासन के पास भी शिकायत दर्ज करवा दी है।
यह मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अधीन आते कस्बा इचौली के पास ग्राम धनापुरा का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Instagram Social Strike : अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
बढ़ रहे है स्कूलों में बच्चों को पीटने के कारनामे
सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छोटे बच्चों की पिटाई करने के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पंजाब व हरियाणा और देश के अन्य राज्यों से भी इस तरह के मामले आम रूटीन में सुनने को मिलते रहते हैं।
जिसमें छोटे विद्यार्थियों को नया सिर्फ बेरहमी से पीटा क्या है बल्कि कुछ जगह पर तो छोटे बच्चों को हॉस्पिटल तक में दाखिल करवाना पड़ा।