— मुख्यमंत्री भगवंत मान की विधानसभा में टिप्पणी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Congress MLA ऐसे नालायक विद्यार्थी हैं जिनको फेल होने का भी डर नहीं रहता है। विधानसभा में बैठकर बड़े बड़े मुद्दों पर डिबेट करने की जगह यह नालायक विद्यार्थी सदन से बाहर भाग जाते हैं। स्कूलों के विद्यार्थियों को अटेंडेंस कम होने के चलते फेल होने का डर रहता है परंतु इन Congress MLA को फेल होने का भी डर नहीं है। क्योंकि इन्हें पूछने वाला कोई भी नहीं है।
यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री वर्तमान की तरफ से विधानसभा सदन के अंदर उस समय की गई जब कांग्रेस के विधायक सदन से गैर हाजिर थे। कांग्रेस के विधायकों की तरफ से कुछ देर पहले ही वाकआउट किया गया था और उसके पश्चात से वह सदन में वापस नहीं आए हैं।
पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से हलवारा एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद करतार सिंह सराभा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव पेश किया गया था इस समय आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ-साथ अकाली दल व भाजपा ने भी डिबेट में भाग लिया जबकि कांग्रेस के सारे विधायक सदन के अंदर से गए थे। जिसको देखकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से टिप्पणी की गई कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।