— राज्यपाल के पास पहुंच रही है शिकायतें, आखिर कौन कर रहा है भ्रष्टाचार ?
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
ईमानदारी की मिसाल व आम आदमी की सुनवाई करने का वादा करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर भ्रष्टाचार (Corruption) के दोष लग रहे हैं। भगवंत मान की सरकार में भ्रष्टाचार करने का दोष एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार लगता नजर आ रहा है। इस सरकार में आखिरकार ऐसा कौन सा व्यक्ति या शख्स है जो कि लगातार ही भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ है।
यह गंभीर दोष कोई और नहीं बल्कि पंजाब सरकार के ही संविधानिक तौर पर इंचार्ज कहे जाने वाले राज्यपाल द्वारा अपने पत्र लगाए जा रहे हैं। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार (Corruption) की लगातार उन्हें शिकायतें मिल रही हैं। जिसको लेकर वह भगवंत मान की सरकार से स्पष्टीकरण भी मांग चुके हैं परंतु अभी तक ऐसा कुछ भी उन्हें वापसी नहीं मिला है।
पत्र में एक Corruption की लाइन में कर दिया बड़ा इशारा
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे गए अपने पत्र में मात्र एक लाइन ही भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर लिखी गई है परंतु राज्यपाल द्वारा अपनी इसे एक लाइन में बड़ा इशारा कर दिया है कि भ्रष्टाचार को लेकर वह भगवंत मान की सरकार को जल्द ही निशाने पर ले सकते हैं। मौजूदा भगवंत मान की सरकार की अगर प्रमुखता कुछ है तो उसे इमानदारी से जोड़कर माना जाता है और कहां जाता है कि इस सरकार में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं कर रहा है बल्कि जिन्होंने भ्रष्टाचार की है। वह जेल की सलाखों के पीछे डाल दिए गए परंतु अब राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा लिखे गए पत्र में शिकायतों की तरफ इशारा किया गया है, जिन्हें अभी तक फाइलों से निकालकर देखा ही नहीं गया है उन पर अभी कार्रवाई तक करनी बाकी है।
यह खबर भी पढ़े : राज्यपाल ने लिखा एक ओर पत्र
अब राज्यपाल द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे को ही उठाने की बात कहते हैं मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार से उसकी प्रमुखता टैगलाइन ईमानदारी को हुई निशाने पर ले लिया गया है। अगर उन शिकायतों में मौजूदा सरकार के कैबिनेट मंत्री या फिर विधायक या फिर पार्टी लीडरों की शमूलियत नजर आई तो आने वाले समय में राज्यपाल अपने स्तर पर भी इन भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई और भी आगे बढ़ती नजर आएगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l