17 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अब होगी 10 जनवरी को
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समितियां के चुनाव की गिनती को लेकर अब असर पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की परीक्षाओं पर दिखाई देने वाला है क्योंकि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव की गिनती के लिए चुनाव कमीशन द्वारा ज्यादातर सरकारी व प्राइवेट कॉलेज को गिनती केंद्र घोषित कर दिया है और इन कॉलेज की बिल्डिंग में गिनती होने के चलते 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को नहीं लिया जा सकता है। जिसके चलते पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की तरफ से एक आदेश परीक्षाओं को फिलहाल 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। अब यह परीक्षाएं पहले से तय स्थान पर ही 10 जनवरी को होगी।

