— Punjab के सम्बन्धित अधिकारियों को प्रोजैक्ट को निर्धारित समय में पूरा करने के दिए आदेश
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 9 अप्रैलl
Punjab के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज रविवार को रणजीत सागर डैम और शाहपुरकंडी प्रोजैक्ट का दौरा किया। हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने पावर हाऊस और ग्रिड सब-स्टेशन का बारीकी से दौरा किया और आश्वासन दिया कि आने वाले पैडी सीजन के दौरान रणजीत सागर डैम बिजली आपूर्ति के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा। इस को लेकर उर्जा मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने काफी देर तक अधिकारीयों से बातचीत भी की और उन से प्रोजेक्ट के बारें में मुकमल जानकारी हासिल की गयी l
ऊर्जा मंत्री ने शाहपुरकंडी प्रोजैक्ट का दौरा करते समय पी.एस.पी.सी.एल. और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्धिारित समय में शाहपुरकंडी प्रोजैक्ट को पूरा करने के आदेश दिए। ऊर्जा मंत्री ने रणजीत सागर डैम और शाहपुरकंडी में चल रहे कार्यों पर स्ंतुष्टि ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह प्रोजैक्ट मुकम्मल होने के बाद में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अहम रोल अदा करेंगे। इस प्रोजेक्ट से पंजाब को काफी बिजली मिलने की उम्मीद है l यहाँ से पैदा होने वाली बिजली के चलते ही किसानों को 8 घंटे तक बिजली सप्लाई करने की प्लेनिंग विभाग के अधिकारी बना रहे है l
यह भी पढ़े : Punjab : बदल गया सरकारी दफ्तरों का समय, तड़क सुबह खुलेंगे दफ्तर
इस अवसर पर Punjab के ऊर्जा मंत्री ने रणजीत सागर डैम के शहीदी स्मारक पर जाकर इस डैम के निर्माण के समय शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धाँजलि भी भेंट की।
इस अवसर पर पी.एस.पी.सी.एल. के मुख्य इंजीनियर हाइडल प्रोजैक्ट्स इन्दरपाल सिंह, उप मुख्य इंजीनियर रविन्दर कुमार, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर जसवीर पाल और कार्यकारी इंजीनियर लखविन्दर सिंह उपस्थित थे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व TWITER को फॉलो करें l