Dearness Allowance के साथ ही चंडीगढ़ की तर्ज पर दिवाली बोनस की भी हो गयी मांग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सरकारी कर्मचारी व पेंशनर का Dearness Allowance को लेकर इन्तजार जल्द ही खत्म हो सकता है क्योंकि पंजाब के वित् मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा इस मामले में तुरंत करवाई करने के लिए अपने विभाग का अधिकारीयों को आदेश जारी कर दिए है।
पंजाब सिविल सचिवालय के सभी कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात की। कर्मचारी नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की गयी कि दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के Dearness Allowance का ऐलान करते हुए इसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की तर्ज पर दिवाली बोनस भी दिया जाए। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रमुख सचिव वित्त की मौजूदगी में कर्मचारियों की Dearness Allowance सहित जायज मांगों पर चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। जिस के चलते अब पंजाब के कर्मचारियों को उमीद भी बन गयी है।
यह भी पढ़े :
- How to Get Black Hair Naturally: कुछ ही मिनटों में होंगे सफ़ेद बाल काले
- Raisin Water Empty Stomach: किशमिश के पानी से खून की कमी होगी दूर
भूमिगत जल बचाने का प्रचार करे कर्मचारी
वित्त मंत्री ने कर्मचारी नेताओं से भूमिगत जल बचाने, पंजाब का जीएसटी बढ़ाने और लोगों को जैविक खेती और जैविक भोजन खाने का संदेश देने को कहा है । इस बैठक के दौरान ऑफिसर्स एसोसिएशन से परमदीप भबात, भूपिंदर झाज, कमल शर्मा, पर्सनल स्टाफ एसोसिएशन से मलकीत औजला, सचिवालय स्टाफ एसोसिएशन से सुखचैन खैरा, जसप्रीत रंधावा, इंदरपाल भंगू, साहिल शर्मा शामिल थे। एसोसिएशन से कुलवंत सिंह, गुरमीत सिंह और रैंक-4 यूनियन से जगतार सिंह आदि मौजूद थे।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।