चंडीगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भी बारिश होने की संभावना
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण पुरे पंजाब में हाहाकार मचा हुआ है, भाखड़ा और पोंग डैम (Sukhna Lake) ने फ्लड गेट खोलने के कारण कई जिलो में बाढ़ आ गई है। वही चंडीगढ़ में सुबह से हो रही बारिश के कारण सुखना लेक में जलस्तर बड़ गया है जलस्तर बड़ने के कारण फ्लड गेट खोल दिए है। सुखना लेक के फ्लड गेट खोलने के कारण ट्रेफिक पुलिस की तरफ से सुखना लेक के नजदीक एरिया में अलर्ट भी जारी कर दिया है और ट्रैफिक पुलिस ने माखन माजरा ब्रिज, बापूधाम के पीछे वाला ब्रिज और किशनगढ़ ब्रिज पर न जाने की सलाह दी है। Sukhna Lake
चंडीगढ़ में बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में करीब 84 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 19 MM बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भी बारिश होने की संभावना जताई है। उधर सुखना लेक ने फ्लड गेट खोलने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा है कि सुखना लेक के नजदीक वाहन सावधानी व धीमी गति से चलाए जाए। डेरा बस्सी, पंचकुला, व जीरकपुर के इलाको में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। फ्लड गेट खोलने के दोरान भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है ताकि कोई नुकसान न हो। Flood Gate
यह खबर भी पढ़े :
- Chandrayaan 3 update: आज शाम को खुलेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
- Rashifal Today 23 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन
- Chandrayaan 3 को लेकर UGC का बड़ा आदेश, अलर्ट हो जाये कॉलज व विद्यार्थी
- IAS PCS Transfer: पंजाब सरकार में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल
- Milk Tanker ड्राईवर ने 2 पुलिस कर्मचारी को रोंदा
- Sidhu Moosewala को SHO ने कहा आंतकी
Sukhna Lake के फ्लड गेट खुलने से पंजाब में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अभी पंजाब में पानी कम नहीं हुआ था और इधर चंडीगढ़ में सुबहे से हो रही बारिश के कारन सुखना लेक के फ्लड गेट खोल दिए है। जिस के कारण पंजाब व् हरियाणा सहित कई इलको में अलर्ट जारी कर दिया गया है। फ्लड गेट खुलने से पटियाला, जीरकपुर, डेरा बस्सी, हरियाणा के पंचकुला सहित कई इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस को भी तैनात कर दी है। Sukhna Lake alert
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l