— मंत्री हरजोत बैंस ने बोला, हालात काबू फिर भी रहे अलर्ट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
भाखड़ा नंगल डैम के आसपास बसे हुए गांव व आनंदपुर साहिब व रोपड़ के गांव शहर में बाढ़ का ख़तरा (Flood risk) मंडरा रहा है l इसको लेकर पंजाब सरकार का प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर मिनट मिनट की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। परंतु फिर भी किसी बड़े खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसके बाढ़ का ख़तरा (Flood risk) चलते अलर्ट घोषित कर दिया गया है ताकि बाढ़ के संभावना वाले इलाकों में रहने वाले लोग पहले से पूरी तरह से तैयार रहें ताकि किसी भी तरह की गंभीर स्थिति पैदा होने पर उन्हें दूसरी सुरक्षित जगह पर लेकर जाया जा सके।
मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर किया (Flood risk) अलर्ट
आनंदपुर साहिब से कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए सभी को बाढ़ का ख़तरा (Flood risk) देखते हुए तैयार रहने के लिए कहा है। हालांकि उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर यह भी कहा है कि अभी स्थिति काबू में है। और प्रशासन इस पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है। कुछ गांव में ऐसे इलाकों में पानी घुसने से स्थिति थोड़ी बहुत जरूर बिगड़ी है परंतु प्रशासन अलर्ट पर चल रहा है।
Read This Also :- Baar Associaton tak Big Decision
इसके साथ ही भाखड़ा नंगल डैम में भारी बरसात के चलते पानी लगातार आ रहा है परंतु खतरे के निशान तक अभी नहीं पहुंचने के चलते स्थिति गंभीर नहीं है। परन्तु फिर भी आस पास के गांव व शहर में रहने वाले लोगों को कैबिनेट मंत्री हरदेव सिंह बैस ने अलर्ट रहने को कहा है। इसके साथ ही पंजाब भर में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की छुटियाँ घोषित कर दी गयी है। 13 जुलाई तक पंजाब में छुटियाँ रहेंगी।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l