— G20 Amritsar सुरक्षा एजेंसियों की इनपुट के बाद लिया फ़ैशला लेने बात निकली अफवाह
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
G20 Amritsar सम्मेलन को केंद्र सरकार की तरफ से रद्द नही किया गया है। आगामी 15 से 17 मार्च को 2 दिन का सम्मेलन अमृतसर में पहले से तय प्रोग्राम अनुसार ही होना था। इस सम्मेलन को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 3 महीनों से तैयारियां की जा रही है परंतु कानून व्यवस्था के नाम पर पंजाब में होने वाले इस 2 दिन के G20 Amritsar सम्मेलन को फिलहाल रद्द करने की अफवाह इतवार सुबह फैला दी गयी l इस मामले में जब केन्द्रीय गृह विभाग से पंजाब के मुख्य सेक्रेटरी ने की तो वहां से बताया गया कि यह एक मात्र अफवाह है l
इस संबंध में पंजाब के 2 कांग्रसी लीडरों की तरफ से ट्विटर व सोशल मिडिया पर यह जानकारी दी गयी कि केंद्रीय सरकार ने अजनाला में हुई घटना के पश्चात पंजाब में पैदा हुए हालातों को देखते हुए G20 समेलन को रद्द करने वाला फैसला लिया गया है।
सुबह से उड़ाई जा रही अफवाहों में यह भी कहा जा रहा था कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और पंजाब में हो रही घटनाओं का सीधे तरीके से लिंक पाकिस्तान से भी बताया जा रहा है। ऐसे ही में G20 के डेलिगेट्स की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया जा रहा है। परन्तु दोपहर होते होते यह साफ हो गया कि यह सारा कुछ मात्र अफवाह है l
यह भी पढ़े : चंडीगढ़ जाना चाहते हैं अध्यापक तो हो जाएं तैयार
अमृतसर के संसद में बने जताया खेद
अमृतसर से कांग्रेस के संसद मेंबर गुरजीत सिंह औजला की तरफ से सुबह किये गये ट्विट में खेद जताते हुए प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह विभाग से मांग की थी कि पंजाब के हाथों यह G20 Amritsar इवेंट वापिस ना लिया जाए। पंजाब के साथ-साथ अमृतसर गुरुओं की धरती है ऐसे में जी-20 के इस 2 दिन के सम्मेलन को अमृतसर में पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही किया जाए।