— जल्द ही शुरू होगा तबादलों का दौर, पालिसी में मिलेगी कई तरह की छूट
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब सरकार जल्द ही अध्यापकों को तोहफा देने जा रही हैं। पंजाब सरकार की तरफ से आगामी 20 मार्च से तबादलों का दौर शुरू कर दिया जाएगा। इन तबादलों के दौर में अध्यापकों को बड़े स्तर पर छूट भी मिलने जा रही है। इसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसफर पॉलिसी में कुछ फेरबदल किए जाएंगे। ट्रांसफर पॉलिसी में होने वाले फेरबदल का सबसे ज्यादा फायदा उन अध्यापकों को मिलेगा जिन्हें मात्र 1 साल ही मौजूदा स्कूल में हुआ है। पंजाब सरकार की तरफ से इस साल सभी अध्यापकों को अपना नजदीकी स्कूल में तबादला करवाने की छूट देने का फैसला किया है। इसी के मद्देनजर नई पॉलिसी को तैयार किया जा रहा है। अध्यापकों को तोहफा यह तोहफा पंसद भी आने वाला है क्योकि बड़े स्तर पर अध्यापक अपना तबादला करवाना चाहते है l
हट जाएगी 3 साल तक स्टेय की शर्त
शिक्षा विभाग से ट्रांसफर पॉलिसी में किए जा रहे फेरबदल में 3 साल तक स्कूल में स्टेय करने वाली शर्त को हटाया जा रहा है। इस शर्त को हटाते हुए 1 साल किया जा रहा है जिससे इस सरकार में भर्ती हुए अध्यापकों के भी तबादले हो पाएंगे।
यह भी पढ़े : पंजाब के सरकारी स्कूलों में पर रहेगी बाज जैसी नजर, बच नही पायेगा कोई
आप भी दे सकते है पालिसी में सुझाव
शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक ट्रांसफर पॉलिसी को आखिरी रूप नहीं दिया गया है इसलिए अगर कोई शिक्षक ट्रांसफर पालिसी को लेकर अच्छा सुझाव देना चाहता है तो वह शिक्षा विभाग या सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री से भी संपर्क कर सकता है। अगर शिक्षा विभाग का आपका सुझाव पसंद आया तो उसे ट्रांसफर पॉलिसी में शामिल कर लिया जायेगा l