— Har Ghar Tiranga 2023 मुहिम के तहत देश भर में बिक्री की जाएगी करोड़ राष्ट्रीय ध्वज
Har Ghar Tiranga 2023 : पिछले साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को अपने घर या दुकान के बाहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहराने की अपील की है l इस अपील के चलते सरकारी विभागों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है और करोड़ों राष्ट्रीय ध्वज अपने-अपने विभागों के माध्यम से देशभर के कोने-कोने में पहुंचाए जा रहे हैं ताकि समय पर सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मिलने के साथ उसको लहराने की प्रक्रिया को सही ढंग से किया जा सके।
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की मुहिम Har Ghar Tiranga 2023 को अपनाने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि जो आप राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहरा रहे हैं l उसमें किसी भी प्रकार की गलती ना हो क्योंकि इस तरह की गलती आप को जेल तक पहुंचा सकती है।
राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971 की धारा 3.23 के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन के दुरुपयोग के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बताया गया है कि तिरंगे के साइज और आकार को लेकर किसी भी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए l इस तिरंगे की चौड़ाई 3.2 अनुपात के अनुसार होना चाहिए, जबकि इसके अंदर बनाएंगे अशोक चक्र में 24 तिलिया लगी होनी चाहिए। अगर इसमें किसी भी तरह की कमी रहती है तो किसी की भी शिकायत पर आप को नुकसान हो सकता है।
यह खबर भी पढ़े :
- Shimla Highway Blocked : सड़क टूटने से खाई में गिरी बस
- पंजाब में Mining Mafia का “खौफ”, गुंडे रहे है अधिकारियों के घरों के बाहर ‘रैकी’
- Liver में दिखे ये संकेत तो हो सकता है डैमेज, डॉक्टर से करे संपर्क
- Liquor Shop for Women: AAP सरकार ने महिलाओं के लिए खोला शराब का ठेका
- Punjab Panchayat Election 2023: सभी पंचायते भंग सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर लिया फैसला
- Punjab Panchayat Election का ऐलान
यह भी ध्यान रखें कि जोक आप तिरंगा लहराने जा रहे हैं वह कहीं से भी फटा हुआ या फिर मैला ना हो क्योंकि इस स्थिति में भी इसे तिरंगा का अपमान माना जा सकता है। आमतौर पर जब हम कुछ करने जाते हैं तो उस पर अपना स्टैंप या फिर नाम लिखने की कोशिश करते हैं। परंतु Har Ghar Tiranga Registration मुहिम में तिरंगे के मामले में ऐसा मत कीजिए क्योंकि ऐसा करने से आपको तिरंगे के अपमान की धारा के अधीन लाया जा सकता है। Har Ghar Tiranga Certificate 2023
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l