— बाहरी लीडरों की जगह पार्टी में से प्रधान चाहती है पंजाब भाजपा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
हरजीत सिंह ग्रेवाल पंजाब भाजपा के अगले प्रधान हो सकते हैं उनके नाम को लेकर दिल्ली में खूब चर्चा चल रही है परंतु अभी तक किसी भी नाम को फाइनल नहीं किया गया है। हरजीत सिंह ग्रेवाल के अलावा पंजाब से सुनील जाखड़ का नाम भी इस दौड़ में चल रहा है परंतु पार्टी की कुछ लीडरशिप सुनील जाखड़ के नाम को लेकर एतराज जाहर कर रही है कि वह जुम्मा जुम्मा ही पार्टी में आए हैं। इसलिए उन्हें प्रधान बनाना पार्टी के हित में नहीं होगा। इसी कारण सुनील जाखड़ पंजाब भाजपा के पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में कुछ पिछड़ते नजर आ रहे हैं।
भाजपा के शीर्ष लीडर का यहां तक कहना है कि सुनील जाखड़ का नाम कभी इस दौड़ में शामिल ही नहीं था बल्कि उनका नाम मीडिया द्वारा ही डाला गया है हालांकि सुनील जाखड़ को इस बार गुरदासपुर लोकसभा सीट से सन्नी दियोल की जगह टिकट देने के नाम पर सहमति जरूर बन सकती है। सुनील जाखड़ पंजाब के दिग्गज लीडरों में से एक लीडर है, इस लिए उन्हें केंद्रीय भाजपा लीडरशिप में पसन्द भी किया जाता है। परन्तु प्रधान की कुर्सी देकर पंजाब भाजपा में फूट नही डलवाना चाहती है।
यह खबर भी पढ़े :- नारियल पानी पीने के फायदे व नुक्सान
हरजीत ग्रेवाल के नाम पर बन सकती है सहमति
हरजीत सिंह ग्रेवाल के नाम को लेकर सहमति बन सकती है क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के भाजपा नेताओं में से हरजीत सिंह ग्रेवाल ही एक ऐसे लीडर जो खुलकर भाजपा के हक में चल रहे थे। इस दौरान उन्हें पंजाब के कुछ भाजपा लीडरों का ही साथ नहीं मिला था। किसान आंदोलन के दौरान हरजीत सिंह ग्रेवाल का निजी स्तर पर भी नुकसान हुआ था जिसको केंद्रीय भाजपा की लीडरशिप काफी ज्यादा महसूस भी करती है और हरजीत सिंह ग्रेवाल को इसका इनाम देने का वादा किया गया था। जिसके चलते ही पंजाब भाजपा में प्रधान की कुर्सी पर बड़े स्तर पर लीडरशिप हरजीत सिंह ग्रेवाल को बैठाना चाहती है।
सिख कम्बीनेशन जरूरी, हिन्दू लीडर को लेकर भी चर्चा
पंजाब में अभी तक भाजपा की तरफ से प्रधान की कुर्सी पर हिंदू लीडर को ही बिठाया जाता रहा है। पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी इस बात को महसूस कर रही है कि कम से कम पंजाब राज्य में उनकी पार्टी का प्रधान सिख कंबीनेशन के अनुसार होना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने के पश्चात इस बात को लेकर पहले से ज्यादा गंभीरता से विचार किया जाना शुरू हो चुका है। इसी कारण भाजपा के प्रधान की कुर्सी सिख भाजपा लीडर के पास जाने की ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l