— अन्न और अन्नदाता की बेकद्री स्वीकार नहीं करेगी आम आदमी पार्टी: Haryana AAP
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 1 मई l
आम आदमी पार्टी के (Haryana AAP) वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने सोमवार को हुई बारिश में प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं भीगने पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार और मंडी प्रबंधन के दावों की खुली पोल चुकी है। प्रदेश की मंडियों की हालत देख कर पता लगाया जा सकता है कि खट्टर सरकार किसानों के प्रति कितनी गंभीर है। सरकार के 72 घंटे के अंदर गेहूं खरीद की राशि जारी करने के दावे खोखले हैं।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था, लेकिन अलर्ट के बावजूद मंडियों में कोई व्यवस्था नहीं की गई। लिफ्टिंग ना होने की वजह से प्रदेश की मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं भीग गया। जिला हिसार की मंडियों में 12.5 लाख क्विंटल, पानीपत और रोहतक जिले की मंडियों में 2-2 लाख कट्टे, करनाल की मंडियों में 61 हजार मीट्रिक टन गेहूं, कोसली अनाज मंडी में 48 हजार कट्टे, और जींद जिले की मंडियों में करीब 22 लाख क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी लिफ्टिंग में तेजी नहीं लाई गई।
किसानों पर पड़ रही दोहरी मार, उठान में देरी से लाखों क्विंटल गेहूं भीगा
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को दोहरी मार पड़ रही है। पहले तो गिरदावरी के इंतजार में किसानों ने फसल की देर से कटाई की। अब मंडियों में लिफ्टिंग का काम धीमी गति से जल रहा है। सरकारी एजेंसियां एफसीआई और हैफेड गेहूं की निर्धारित खरीद नहीं कर रही हैं, गेहूं को बेवजह रिजेक्ट भी किया जा रहा है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इससे फसल भुगतान में देरी हो रही है और बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए भी खट्टर सरकार गंभीर नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़े :- Triple Jump: सुखप्रीत सिंह ने जूनियर फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीता
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (Haryana AAP) अन्न और अन्नदाता की बेकद्री स्वीकार नहीं करेगी। अगर जल्द ही मंडियों से गेहूं का उठान नहीं हुआ और खरीद की राशि किसानों को नहीं मिली तो आम आदमी पार्टी किसानों के हितों के लिए सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मुआवजे की राशि खट्टर सरकार ने जारी नहीं की तो आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तरीय आंदोलन को मजबूर होगी। Haryana AAP
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l